Noida Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी निक्की को जलाकर मारने वाले पति विपिन का पुलिस ने एन निक्की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी पति विपिन को एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। सिरसा के पास उसका एनकउंटर किया गया, इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
भागने की कर रहा था कोशिश
जानकारी के मुताबिक, पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पति विपिन को गिरफ्तार किया था। वहीं रविवार को जब पुलिस कानूनी कार्रवाई करने के बाद विपिन को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। तभी विपिन ने बीच रास्ते में गाड़ी से कूदने की कोशिश करते हुए भागने की कोशिश की और साथ ही पुलिस का हथियार भी छीना। इसी दौरान पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया।
विपिन ने 21 अगस्त को अपनी पत्नी निक्की को अपनी मां के साथ मिलकर जिंदा जलाकर मार डाला था. इस मामले को लेकर निक्की की बहन कंचन ने शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि इस पूरा मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर काफी लोगों ने काफी नाराजगी जताई थी।
पत्नी की हत्या का है आरोप
बता दें कि निक्की नाम की महिला की शादी साल 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई थी। उसकी बहन कंचन का कहना है कि शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही निक्की को दहेज के लिए तंग किया जाने लगा। कंचन ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात निक्की को ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा और फिर उसके बेटे के सामने ही आग के हवाले कर दिया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।