पुलिस ने बताया कि शनिवार को नोएडा के एक कूड़े के ढेर से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। यह घटना तब सामने आई, जब पुलिस को सेक्टर 142 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कूड़े के ढेर में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
