Operation Sindoor : भारतीय रक्षा बलों ने बुधवार को "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू कर दिया है। इसके तहत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। सटीक हमलों के बाद एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा 9 स्थलों पर हमला किया गया तथा किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, "कुल मिलाकर नौ (9) स्थानों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई फोकस्ड, नपी-तुली और मामले को ज्यादा न बढ़ाने की प्रकृति की रही है। इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चुनाव और उनको नष्ट करने तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।"
हमले के बाद भारतीय सेना ने X पर कहा, "न्याय हुआ। जय हिंद!"
बाद में, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों की पुष्टि की तथा "हमले का जवाब देने" की कसम खाई।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों ने पीओके के कोटली और मुजफ्फराबाद तथा पंजाब प्रांत के बहावलपुर को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं, पाकिस्तान अपने द्वारा चुने गए समय और स्थान पर इसका जवाब देगा। इस जघन्य उकसावे का जवाब दिया जाएगा।"
भारत की यह जवाबी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद हुई है, जिससे पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने पहलगाम हमले का कड़ा जवाब देने का संकल्प लिया था। मोदी ने कहा था कि भारत आतंकवादियों का दुनिया के कोने-कोने तक पीछा करेगा।