12 सितंबर को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में चौंकाने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक पहिया टेकऑफ के तुरंत बाद रनवे पर गिर गया। हालांकि इस स्थिति के बावजूद विमान ने अपनी यात्रा पूरी की और मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतरा।
रनवे पर गिरा विमान का पहिया
स्पाइसजेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान पूरी तरह सामान्य स्थिति में उतरा और लैंडिंग के बाद टर्मिनल तक पहुंचा। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई। इस घटना के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली कि संभावित बड़ा हादसा टल गया। एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक, विमान में तकनीकी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उड़ान भरते समय पहिया कैसे ढीला होकर रनवे पर रह गया। विमानन नियमों के तहत इस तरह की घटनाओं को बेहद गंभीर माना जाता है और इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
On September 12, an outer wheel of a SpiceJet Q400 aircraft operating from Kandla to Mumbai was found at the runway after take-off. The aircraft continued its journey to Mumbai and landed safely. Following a smooth landing, the aircraft taxied to the terminal under its own power,…
— ANI (@ANI) September 12, 2025
विमान, दोपहर 3:51 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था। विमान को रनवे 27 पर उतारा गया और राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित रहे।
टला बड़ा हादसा
बता दें कि टेकऑफ के दौरान विमान के किसी हिस्से का अलग होना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हो सकता है। हालांकि पायलट की सूझबूझ और क्रू मेंबर्स की तत्परता से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।