Get App

Pahalgam Attack: बैसरन हमले में आतंकियों की मदद करने वाला एक शख्स गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी

जुलाई में ऑपरेशन महादेव के दौरान बरामद हथियारों और उपकरणों के फोरेंसिक विश्लेषण के बाद कटारिया को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने पहलगाम के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या करने वाले तीन बंदूकधारियों को ढूंढ निकाला और उन्हें मार गिराया था

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 6:56 PM
Pahalgam Attack: बैसरन हमले में आतंकियों की मदद करने वाला एक शख्स गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी
Pahalgam Attack: बैसरन हमले में आतंकियों की मदद करने वाला एक शख्स गिरफ्तार (FILE PHOTO)

जम्मू-कश्मीर पुलिस को 22 अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की मदद की थी। इस आदमी ने आतंकियों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट दी थी। इस शख्स की पहचान मोहम्मद कटारिया के रूप में हुई है और ये घाटी में लश्कर का ऑपरेटिव है।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में ऑपरेशन महादेव के दौरान बरामद हथियारों और उपकरणों के फोरेंसिक विश्लेषण के बाद कटारिया को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने पहलगाम के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या करने वाले तीन बंदूकधारियों को ढूंढ निकाला और उन्हें मार गिराया था।

सूत्रों ने बताया कि कटारिया को अदालत में पेश किया जाएगा और न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

ऑपरेशन महादेव के बाद से सुरक्षा बलों के लिए यह पहला बड़ा कदम है, जो ये बताता है कि पहलगाम हमले के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने पर सरकार लगातार ध्यान बनाए हुए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें