Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत में यूजर्स ने जब इन कलाकारों के पेज तक पहुंचने का प्रयास किया, तब यह मैसेज प्रदर्शित हुआ 'भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।" पेरिस 2024 में भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले नदीम ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने नीरज चोपड़ा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।
चोपड़ा ने नदीम को 24 मई को बेंगलुरू में होने वाले पहले नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिए बुलाया था। नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में चोपड़ा को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। नदीम ने मसरूफियत का हवाला देकर न्योता ठुकरा दिया था। नीरज चोपड़ा ने बाद में कहा कि पाकिस्तान के भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को बेंगलुरू में अगले महीने होने वाले इवेंट में भाग लेने का न्योता देने पर उन्हें नफरत और अपमान झेलना पड़ रहा है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद नदीम का यहां खेलने के सवाल ही पैदा नहीं होता। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड और पेरिस ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वह यह देखकर दुखी है कि सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उनके परिवार को भी अपशब्द कहे जा रहे हैं।
चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा, "नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिए अरशद नदीम को मेरे निमंत्रण पर काफी बातें हो रही है और ज्यादातर घृणा और अपमानजनक है। उन्होंने मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा।"
उन्होंने लिखा, "मैं आम तौर पर ज्यादा बोलता नहीं हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं गलत के खिलाफ नहीं बोलूंगा। वह भी तब जब हमारे देश के लिये मेरे प्यार पर सवाल उठाये जा रहे हैं और मेरे परिवार के सम्मान का सवाल है।"
चोपड़ा ने कहा कि निमंत्रण पहलगाम पर आतंकवादी हमले से दो दिन पहले को भेजा गया था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिसमें अधिकांश पर्यटक थे। उन्होंने लिखा कि पिछले दो दिन में जो कुछ हुआ, उसके बाद नदीम के खेलने का सवाल ही नहीं था।
पाकिस्तानी अभिनेताओं के भी अकाउंट बैन
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक कानूनी अनुरोध के बाद लोकप्रिय पाकिस्तानी कलाकारों माहिरा खान, हानिया आमिर, सनम सईद और अली जफर के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
पाकिस्तानी अभिनेता बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, आयजा खान, इमरान अब्बास और सजल अली के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए हैं। पाकिस्तानी कलाकाार फ़वाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी हमले के बाद अधर में लटकी हुई है। हालांकि, फ़वाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए अभी भी उपलब्ध है।
गायक आतिफ़ असलम, फ़रहान सईद, अली सेठी, शफ़कत अमानत अली, 2016 की 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता मावरा होकेन, सबा क़मर (हिंदी मीडियम), अदनान सिद्दीकी (मॉम), हमजा अली अब्बासी, 'बिग बॉस' फेम वीना मलिक, 'चुड़ैल्स' के सितारे सरवत गिलानी, मेहर बानो, निमरा बुचा और यासरा रिजवी के इंस्टाग्राम अकाउंट अभी चालू हैं।