Get App

लाइव ब्लॉग

Akhilesh Nath Tripathi APRIL 23, 2025 / 7:18 PM IST

Pahalgam Terror Attack Highlights: सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक शुरू, बेकसूर सैलानियों की जान लेने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार

Jammu and Kashmir Terror Attack Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (23 अप्रैल) को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को निकट भविष्य में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस बीच, सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे

Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी (UAE 

Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी अपनी सऊदी की यात्रा बीच में छोड़कर लौटे हैं
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी अपनी सऊदी की यात्रा बीच में छोड़कर लौटे हैं
APRIL 23, 2025 / 6:59 PM IST

Pahalgam Terror Attack Live: पीएम आवास पर चल रही है बैठक

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। यह बैठक पीएम आवास पर हो रही है। इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर मौजूद हैं।

    APRIL 23, 2025 / 6:08 PM IST

    Pahalgam Terror Attack Live: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी को किया फोन

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने जानमाल के नुकसान पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। वेंस ने कहा कि अमेरिका इस कठिन समय में भारत के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंस और राष्ट्रपति ट्रंप को उनके समर्थन और एकजुटता के संदेशों के लिए धन्यवाद दिया।

      APRIL 23, 2025 / 5:53 PM IST

      Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट नरवाल को दिल्ली सीएम ने दी श्रद्धांजलि

      दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका पार्थिव शरीर बुधवार को कश्मीर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया। मुख्यमंत्री ने नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया और उनकी पत्नी को सांत्वना देते भी नजर आईं।

      पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में हरियाणा के करनाल निवासी 26 वर्षीय नरवाल भी शामिल हैं, जो अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे। नरवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे।

        APRIL 23, 2025 / 5:45 PM IST

        Pahalgam Terror Attack Live: आतंकियों का सुराग देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देगी J&K पुलिस

        पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों का सुराग देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (23 अप्रैल) को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को निकट भविष्य में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस बीच, सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

          APRIL 23, 2025 / 5:26 PM IST

          Pahalgam Terror Attack Live: कटरा से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

          जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा को छोड़कर अपने घर लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे बुधवार रात 9 बजकर 20 मिनट पर कटरा से नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह रेलगाड़ी श्री वैष्णो देवी कटरा से रात 9 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर उधमपुर, जम्मू, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत जैसे स्टेशन पर रुकेगी। जबकि गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। खबरों के अनुसार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू के विभिन्न स्थानों से पर्यटक अपने-अपने घरों को लौटना चाहते हैं।

            APRIL 23, 2025 / 5:15 PM IST

            Pahalgam Terror Attack Live: 'पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर पंजाब', सीएम मान ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक

            जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर पंजाब हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। बैठक के बाद मान ने कहा कि पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहलगाम में लोगों की हत्या करने से पहले आतंकवादियों द्वारा उनके नाम पूछे जाने की खबरों पर मान ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने पूछा कि कौन सा धर्म निर्दोष लोगों की हत्या करने की इजाजत देता है, कौन सा धर्म ऐसी बर्बरता की इजाजत देता है। दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी। आतंकवादियों के हमले में कई लोग घायल हो गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे।

              APRIL 23, 2025 / 5:01 PM IST

              Pahalgam Terror Attack Live: 'जघन्य कृत्य के खिलाफ इंसाफ सुनिश्चित करें': पहलगाम आतंकी हमले पर बोले शाहरुख खान

              बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को हिंसा का अमानवीय कृत्य बताया। साथ ही उन्होंने इस हिंसा में जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शाहरुख ने हमले की निंदा करने करते हुए कहा, "पहलगाम में हुई हिंसा के कपटी और अमानवीय कृत्य पर दुख एवं गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।" उन्होंने कहा, "ऐसे समय में, हम केवल पीड़ित परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ इंसाफ सुनिश्चित करें।"

                APRIL 23, 2025 / 4:42 PM IST

                Pahalgam Terror Attack Live: 'आतंकवादियों को जोरदार जवाब देंगे': पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह का पहला बयान

                रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (23 अप्रैल) को कहा कि भारत जल्द ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगा। सिंह ने कहा कि हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। बल्कि हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठ कर भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं। रक्षा मंत्री का साफ इशारा पाकिस्तान की तरफ था, जिसके आतंकियों ने पहलगाम में हमले को अंजाम दिया। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। जबकि कई अन्य घायल हो गए।

                राजनाथ सिंह ने कहा, "आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस अमानवीय कृत्य से हम सभी गहरी शोक और दर्द में हैं। सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं।"

                उन्होंने आगे कहा, "यहां मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा।"

                रक्षा मंत्री ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा, "हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठ कर भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं।"

                  APRIL 23, 2025 / 4:06 PM IST

                  Pahalgam Terror Attack Live: नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को पत्नी ने दी भावभीनी विदाई, 16 अप्रैल को हुई थी शादी

                  भारतीय नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने बुधवार को अपने पति को भावभीनी विदाई दी। वह पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। भारतीय नौसेना ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं।

                    APRIL 23, 2025 / 3:52 PM IST

                    Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर से जाने लगे हजारों पर्यटक

                    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद हजारों पर्यटक कश्मीर छोड़कर वापस जाने लगे हैं। अधिकारी सुरक्षित रूप से उन्हें उनके गृह राज्य वापस भेजने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटकों को इस तरह वापस जाते देख उनका दिल टूट रहा है।

                    अब्दुल्ला ने X पर लिखा, "पहलगाम में कल (मंगलवार) हुए दुखद आतंकी हमले के बाद हमारे मेहमानों को इस तरह घाटी से वापस जाते देखना दुखद है, लेकिन साथ ही हम यह भी अच्छी तरह समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं। डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करने के लिए काम कर रहे हैं। श्रीनगर और जम्मू के बीच नेशनल हाईवे-44 को एक दिशा में यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।"

                    उन्होंने कहा, "मैंने प्रशासन को श्रीनगर और जम्मू के बीच ट्रैफिक को सुगम बनाने का निर्देश दिया है, ताकि पर्यटकों के वाहन निकल सकें। यह नियंत्रित और संगठित तरीके से करना होगा, क्योंकि सड़कें अभी भी कई स्थानों पर अस्थिर हैं और हम फंसे हुए सभी वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम इस समय वाहनों की पूरी तरह से मुक्त आवाजाही की अनुमति नहीं दे पाएंगे और हमें उम्मीद है कि हर कोई हमारे साथ सहयोग करेगा।"

                    पर्यटन व्यापार से जुड़े लोगों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अधिकतर पर्यटक भय के कारण घाटी छोड़ रहे हैं। यह घटना अनंतनाग जिले में पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या किए जाने के एक दिन बाद घटी है।

                      APRIL 23, 2025 / 3:38 PM IST

                      Pahalgam Terror Attack Live: 'जम्मू-कश्मीर में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है'

                      पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी अमृतपाल सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बहुत दुखद दिन है। निर्दोष लोगों की हत्या की गई है। यह नरसंहार है, टारगेटेड हत्या है। धर्म के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही है और हत्यारे वहां घूम रहे हैं।

                      उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि हमें जम्मू-कश्मीर में रहना चाहिए या नहीं। सरकार को इस घटना पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और आतंकवाद को जवाब देना चाहिए। मैं जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।

                        APRIL 23, 2025 / 3:30 PM IST

                        Pahalgam Terror Attack Live: गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना, शाम 6 बजे पीएम मोदी के साथ करेंगे बड़ी बैठक

                        केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का श्रीनगर दौरा समाप्त हो चुका है। गृह मंत्री ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों से मुलाकाता थी। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) के साथ बैठक करेंगे। माना जा हा है कि इस बैठक पहलगाम के हमले के जवाब की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

                          APRIL 23, 2025 / 3:08 PM IST

                          Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तानी उच्चायोग में बढ़ाई गई सुरक्षा

                          जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद संभावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पाकिस्तानी उच्चायोग में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके का दौरा किया। एक अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पर्यटकों के मारे जाने पर शोक व्यक्त करता है।

                            APRIL 23, 2025 / 3:02 PM IST

                            Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम में फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन का ऐलान

                            पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फंसे हुए यात्रियों की सहायता करने के लिए एसएमवीडी कटरा से नई दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है। कटरा, उधमपुर और जम्मू स्टेशनों से काउंटर पर इसके टिकट उपलब्ध होंगे। यह विशेष ट्रेन अतिरिक्त यात्री भार को कम करने और नई दिल्ली तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

                              APRIL 23, 2025 / 2:53 PM IST

                              Pahalgam Terror Attack Live: शहीदों के लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 मिनट का रखा गया मौन

                              जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दो मिनट का मौन रखा गया। पहलगाम में हुए मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले को लेकर देशभर में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और वारदात में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

                                APRIL 23, 2025 / 2:44 PM IST

                                Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन

                                जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर श्रीनगर और उत्तर प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने वारदात में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार 24 अप्रैल को होने वाला कानपुर का दौरा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी विभिन्न जिलों में अपने तमाम कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।

                                कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को बृहस्पतिवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत निर्मित मार्ग तथा कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था। लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हुए सूरतेहाल को देखते हुए उनका यह दौरा स्थगित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और उच्च अधिकारियों को आधिकारिक सूचना दे दी गई है।

                                  APRIL 23, 2025 / 2:34 PM IST

                                  Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के कारण राष्ट्रपति का असम दौरा स्थगित

                                  जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस सप्ताह के आखिर में प्रस्तावित असम का दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया है। मुर्मू को गुरुवार शाम गुवाहाटी पहुंचना था, जिसके बाद अगले दिन वह दो आधिकारिक समारोह में शिरकत करने वाली थीं। राज्य सरकार के एक समारोह में शुक्रवार को मुर्मू नृत्यांगना सोनल मानसिंह को श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार प्रदान करने वाली थीं।

                                  मुर्मू को शुक्रवार को होने वाले गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के 32वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया गया था। दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक थे।

                                    APRIL 23, 2025 / 2:31 PM IST

                                    Pahalgam Terror Attack Live: उस जगह पहुंचे अमित शाह, जहां आतंकियों ने ली 26 लोगों की जान

                                    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बैसारन घाटी का निरीक्षण किया, जहां मंगलवार को आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। हमले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद शाह ने X पर लिखा, "पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।"

                                      APRIL 23, 2025 / 2:19 PM IST

                                      Pahalgam Terror Attack Live: गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात कर रोने पड़े पहलगाम हमले के पीड़ित

                                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि देश आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पहलगाम हमले के पीड़ितों से शाह ने मुलाकात की। इन दौरान कई पीड़ित परिवार के सदस्य गृह मंत्री के मिलते ही रो पड़े। मुलाकात के बाद शाह ने X पर लिखा, "पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।"

                                        APRIL 23, 2025 / 2:05 PM IST

                                        Pahalgam Terror Attack Live: 'आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा': गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात कर रोने लगे पहलगाम हमले के पीड़ित

                                        केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि देश आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पहलगाम हमले के पीड़ितों से मुलाकात के बाद शाह ने X पर लिखा, "पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।"

                                          APRIL 23, 2025 / 1:44 PM IST

                                          Pahalgam Terror Attack Live: आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा ने ली 26 लोगों की जान?

                                          सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में बुधवार को तीन आतंकियों के स्केच जारी किए। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे मूसा, यूनुस और आसिफ। ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने बताया कि हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से स्कैच तैयार किए गए थे। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को अंजाम दिए गए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।

                                            APRIL 23, 2025 / 1:41 PM IST

                                            Pahalgam Terror Attack Live: घायलों को 2 लाख और मृतकों को 10 लाख रुपए मुआवजा देगी सरकार

                                            जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की घोषणा की गई है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई।

                                              APRIL 23, 2025 / 1:20 PM IST

                                              Pahalgam Terror Attack Live: सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों के जारी किए स्कैच

                                              सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में बुधवार को तीन आतंकियों के स्केच जारी किए। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे मूसा, यूनुस और आसिफ। ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने बताया कि हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से स्कैच तैयार किए गए थे। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को अंजाम दिए गए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।

                                                APRIL 23, 2025 / 1:08 PM IST

                                                Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम हमले के बाद आज घाटी में बंद का ऐलान

                                                पहलगाम आतंकी हमले में लोगों के मारे जाने की कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों में नेताओं और स्थानीय लोगों ने निंदा की और कई स्थानों पर बंद का आयोजन किया गया। कश्मीर घाटी में 35 वर्षों में पहली बार आतंकवादी हमले के खिलाफ बंद का ऐलान किया गया। सभी क्षेत्रों के लोगों ने पहलगाम में हत्याओं के विरोध में बंद का समर्थन किया।

                                                कई स्थानों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी हुए और प्रदर्शनकारियों ने हमले की निंदा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सऊदी अरब से लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया। इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं।

                                                  APRIL 23, 2025 / 1:04 PM IST

                                                  Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम हमले को लेकर शाम 6 बजे PMO में होगी बड़ी बैठक

                                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सऊदी अरब से लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की। पीएम ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया। इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में शाम 6 बजे इस हमले को लेकर एक बड़ी बैठक होने वाली है। इस में सुरक्षा एजेंसियों के सीनियर अधिकारी समेत पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे.

                                                    APRIL 23, 2025 / 12:42 PM IST

                                                    Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 4 आतंकवादियों की तस्वीर आई सामने

                                                    पहलगाम आतंकी हमले में शामिल चार पाकिस्तानी आतंकवादियों की तस्वीर सामने आ चुकी है। एक तस्वीर में चार आतंकी दिखाई दे रहे हैं। वे आधुनिक हथियारों से लैस हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

                                                      APRIL 23, 2025 / 12:30 PM IST

                                                      Pahalgam Terror Attack Live: मृतकों को 10 लाख और घायलों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

                                                      जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को बुधवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने X पर एक पोस्ट में कहा, "कल पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं। निर्दोष आम नागरिकों के खिलाफ इस बर्बर और मूर्खतापूर्ण क्रूर कृत्य का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं।"

                                                      मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी धनराशि प्रियजनों के जाने की भरपाई नहीं कर सकती। लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में जम्मू कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की घोषणा की।

                                                        APRIL 23, 2025 / 12:22 PM IST

                                                        Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए

                                                        जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां उन्हें पुष्पचक्र अर्पित की गई। एक अधिकारी ने कहा कि हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें (बुधवार को) तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) ले जाया जाएगा।" मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कश्मीर के पहलगाम शहर के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक था।

                                                          APRIL 23, 2025 / 12:21 PM IST

                                                          Pahalgam Terror Attack Live: आतंकवादियों ने पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें निशाना बनाया

                                                          जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पुणे के एक व्यवसायी की बेटी ने दावा किया है कि आतंकवादियों ने पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें निशाना बनाया। बेटी ने बताया कि उन्होंने मेरे पिता से इस्लाम की एक आयत सुनाने के लिए कहा। जब वह नहीं सुना पाए तो उन्होंने मेरे पिता पर तीन गोलियां चला दीं।

                                                            APRIL 23, 2025 / 12:11 PM IST

                                                            Pahalgam Terror Attack Live: 'मेरे पिता से कलमा सुनाने के लिए कहा, फिर गोलियां बरसा दी'

                                                            जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पुणे के एक व्यवसायी की बेटी ने दावा किया है कि आतंकवादियों ने पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे से आए दो व्यापारी संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे को मंगलवार को हुए हमले में गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

                                                            जगदाले पांच सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जिसमें उनकी पत्नी प्रगति, बेटी असावरी, कौस्तुभ गणबोटे और संगीता गणबोटे भी शामिल थे, जो मंगलवार को पहलगाम गए थे। आतंकवादियों ने विशेष रूप से पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया और उनसे पूछा कि वे हिंदू हैं या मुस्लिम। गोलीबारी करने वाले आतंकियों ने स्थानीय पुलिस के जैसे कपड़े पहने हुए थे।

                                                            एक मृतक की बेटी ने बताया, "उन्होंने मेरे पिता से इस्लाम की एक आयत (संभवतः कलमा) सुनाने के लिए कहा। जब वह नहीं सुना पाए तो उन्होंने मेरे पिता पर तीन गोलियां चला दीं। उन्होंने मेरे पिता के सिर पर, कान के पीछे और पीठ में गोली मारी।" उन्होंने बताया, "मेरे चाचा मेरे बगल में थे। आतंकवादियों ने उन पर चार से पांच गोलियां चलाईं।"

                                                              APRIL 23, 2025 / 12:00 PM IST

                                                              Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

                                                              जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

                                                                APRIL 23, 2025 / 11:57 AM IST

                                                                Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर में जनआंदोलन

                                                                जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

                                                                  APRIL 23, 2025 / 11:43 AM IST

                                                                  Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर में जनआंदोलन

                                                                  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के विरोध में बुधवार (23 अप्रैल) को पूरी कश्मीर घाटी में 35 वर्षों में पहली बार बंद देखा गया। इस बंद को समाज के हर वर्ग के लोगों और संगठनों का समर्थन मिला। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। पूरी घाटी में, विशेषकर महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में अधिकतर दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

                                                                  उन्होंने बताया कि शहर भर में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहीं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन भी कम है, लेकिन निजी वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में निजी स्कूल भी बंद हैं, लेकिन सरकारी स्कूल खुले हैं। उन्होंने बताया कि बंद का असर घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में भी देखा गया। घाटी में कई स्थानों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी हुए। प्रदर्शनकारियों ने हमले की निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या रोकने की मांग की।

                                                                    APRIL 23, 2025 / 11:36 AM IST

                                                                    Pahalgam Terror Attack Live: 'दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'; पहलगाम हमले के पीड़ितों से बोले अमित शाह

                                                                    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर बुधवार (23 अप्रैल) को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और हमले में बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। शाह ने श्रीनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित की। अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

                                                                    गृह मंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारों और हमले में जीवित बचे अन्य लोगों से बाद में बात की। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल इस घातक हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शाह हमले के कुछ ही घंटों के भीतर मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे।

                                                                      APRIL 23, 2025 / 11:27 AM IST

                                                                      Pahalgam Terror Attack Live: एनआईए की टीम आईजी के नेतृत्व में पहलगाम रवाना हुई

                                                                      राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम को एक महानिरीक्षक (आईजी) के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित पहलगाम के लिए रवाना किया गया है। सूत्रों ने बताया कि टीम पहलगाम के लिए रवाना हो गई है, जहां वह मंगलवार को हुए नृशंस आतंकवादी हमले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को सहायता प्रदान करेगी। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर देश के विभिन्न भाग से आए पर्यटक थे। आतंकवादियों ने उन पर्यटकों पर गोलियां चलाईं जो पहलगाम के बैसरन में भोजनालयों के आसपास घूम रहे थे, खच्चरों पर सवारी कर रहे थे या पिकनिक मना रहे थे। अपनी मनोरम सुंदरता के कारण इस जगह को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है।

                                                                        APRIL 23, 2025 / 11:18 AM IST

                                                                        Pahalgam Terror Attack Live: 'आतंकियों ने मेरे पति से कलमा पढ़ने को कहा, फिर गोली मार दी'

                                                                        शुभम की पत्नी ने बताया कि आतंकवादियों ने उसका नाम पूछा और उसे कलमा पढ़ने का आदेश दिया। जब वह नहीं पढ़ सका, तो उन्होंने उसे गोली मार दी। उसने उनसे विनती की कि उसे भी गोली मार दी जाए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वह वापस जाए और सरकार को बताए कि उन्होंने क्या किया है।

                                                                          APRIL 23, 2025 / 11:10 AM IST

                                                                          Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम में कानपुर के कारोबारी की हत्या

                                                                          जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में कानपुर के 31 वर्षीय कारोबारी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम की फरवरी में शादी हुई थी। शुभम के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट का कारोबार करते हैं। वह पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ शादी के बाद दूसरी बार कश्मीर घूमने गए थे। लेकिन मंगलवार को आतंकियों का शिकार बन गए। कानपुर के चकेरी इलाके के निवासी शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को ऐशन्या द्विवेदी से हुई थी।

                                                                            APRIL 23, 2025 / 11:03 AM IST

                                                                            Pahalgam Terror Attack Live: पुलवामा के बाद अब तक का सबसे बड़ा हमला

                                                                            यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब वर्षों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है। इससे पहले 14 फरवरी, 2019 को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में हुए एक आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद से कई और आतंकी हमले हुए हैं, लेकिन कोई भी इतना गंभीर नहीं था।

                                                                            साल 2000 में पहलगाम में अमरनाथ आधार शिविर पर हुए एक हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। एक साल बाद शेषनाग में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि पहलगाम क्षेत्र में 2002 में एक अन्य हमले में 11 लोग मारे गए। पिछले साल मई में पहलगाम के यन्नार में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में राजस्थानी पर्यटक पति-पत्नी घायल हो गए थे।

                                                                            मार्च 2000 में जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत के दौरे पर थे, तब आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के छत्तीसिंहपुरा में 35 सिखों की हत्या कर दी थी। बैसरन पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। पहलगाम से खच्चरों के माध्यम से इस क्षेत्र तक पहुंचा जा सकता है और रास्ते में पहलगाम शहर व लिद्दर घाटी का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है। यह उन पर्वतारोहियों के लिए शिविर स्थल भी है जो तुलियन झील तक जाते हैं।

                                                                              APRIL 23, 2025 / 10:54 AM IST

                                                                              Pahalgam Terror Attack Live: गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पीड़ितों से की मुलाकात

                                                                              गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात भी की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।

                                                                                APRIL 23, 2025 / 10:50 AM IST

                                                                                Pahalgam Terror Attack Live: पीएम मोदी ने जताया दुख

                                                                                पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने x पर कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।"

                                                                                उन्होंने कहा, "इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।" प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई, जबकि शव खून से लथपथ पड़े थे। कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी।

                                                                                  APRIL 23, 2025 / 10:47 AM IST

                                                                                  Pahalgam Terror Attack Live: द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली हमले की जानकारी

                                                                                  पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के समर्थक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक के लिए शाम को श्रीनगर पहुंचे।

                                                                                    APRIL 23, 2025 / 10:46 AM IST

                                                                                    Pahalgam Terror Attack Live: जेडी वेंस के भारतीय दौरे के बीच हुआ हमला

                                                                                    यह आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का सीजन जोर पकड़ रहा है। आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौटने का फैसला किया। पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है। यह देश और दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है।

                                                                                      APRIL 23, 2025 / 10:46 AM IST

                                                                                      Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले में विदेशी समेत 26 की मौत

                                                                                      जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 26 लोगों में से 22 की पहचान हो गई है। अन्य चार की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

                                                                                        APRIL 23, 2025 / 10:45 AM IST

                                                                                        मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है