Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह कर सकते हैं अध्यक्षता

Pahalgam Attack: कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए। 23 अप्रैल की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मंत्रिमंडल की रक्षा मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई अहम फैसले किए गए

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 12:16 AM
Story continues below Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।

केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर गुरुवार, 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक करेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करें। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग गुरुवार शाम करीब 6 बजे संसद भवन में होगी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। संभावना है कि सिंह इस नृशंस आतंकी हमले पर विभिन्न दलों के नेताओं को पूरी जानकारी दी जाएगी। हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस हमले की हर तरफ कड़ी निंदा हो रही है।

CCS की मीटिंग में कई फैसले


23 अप्रैल की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण आतंकी हमले को लेकर मंत्रिमंडल की रक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कई अहम फैसले किए गए। प्रमुख फैसलों में अटारी-वाघा एकीकृत जांच चौकी को तुरंत प्रभाव से बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करना, भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों यानि हाई कमीशन में कर्मियों की कुल संख्या में और कटौती करके उसे वर्तमान 55 से घटाकर 30 करना, सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने जैसे फैसले शामिल हैं।

Indus Water Treaty: क्या है पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि, जिसे भारत ने किया रद्द?

भारत ने पाकिस्तानी हाई कमीशन में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित घोषित कर दिया है और उनसे एक सप्ताह के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। सरकार ने यह भी तय किया है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को वापस बुलाया जाएगा।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Apr 23, 2025 10:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।