Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर की साजिश का पर्दाफाश, आतंकियों को पनाह देने वाले 2 मददगार गिरफ्तार

Pahalgam Terrorist Attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। NIA के अनुसार, बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल तीन हथियारबंद आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है

अपडेटेड Jun 22, 2025 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement
Pahalgam Terrorist Attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन हथियारबंद आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 12 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक बहुत ही बड़ी सफलता हासिल हुई है। NIA ने इस घातक आतंकी हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। NIA के अनुसार, बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल तीन हथियारबंद आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कहा कि उन्होंने यह पुष्टि भी की है कि हमलावर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक NIA ने कहा, "परवेज और बशीर ने हमले से पहले तीन हथियारबंद आतंकवादियों को हिल पार्क में ढोक (झोपड़ी) में पनाह दी थी।"

राष्ट्रीय एजेंसी के अनुसार दोनों लोगों ने आतंकवादियों को खाना, आश्रय और उन्हें लाने ले जाने में सहायता प्रदान की थी। इन आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद हत्या कर दी थी। NIA ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच कर रही है। एजेंसी ने कहा कि कहा कि मामले में अभी जांच जारी है। जैसे ही कुछ अपडेट आएगा आपको जानकारी दी जाएगी।


पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी समेत 26 लोगों को उनकी पत्नियों के सामने मार दिया गया था। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी करते हुए 6 मई की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए। इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई केंद्रित और नपी-तुली थी।

अधिकारियों ने बताया कि जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं। लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल मरकज यानी लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है।

ये भी पढ़ें- US Attacks Iran: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की एंट्री, 3 ईरानी परमाणु ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि अन्य टारगेट कोटली और मुजफ्फराबाद पीओके के क्षेत्र हैं जहां लश्कर और जैश दोनों के लंबे समय से आतंकी शिविर और ट्रेनिंग सुविधाएं हैं। भारत की इस सैन्य कार्रवाई के नाम में "सिंदूर" को जोड़ने का एक संदर्भ यह है कि भारतीय परंपरा में विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं और इसे उनके सुहागन होने का एक प्रतीक माना जाता है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jun 22, 2025 12:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।