PM Modi Jammu-Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कटरा में एक जनसभा संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान मानवता, पर्यटन, कश्मीरियों की रोजी-रोटी के खिलाफ है। इसलिए उसने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर वार किया।
पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का इरादा भारत में दंगे कराने का था। कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था। इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि विकास को रुकने नहीं दूंगा। यहां के युवाओं के सपने पूरा करने से कोई भी बाधा अगर रुकावट बनती है तो उस बाधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा।"
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की गोलाबारी में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मालिकों को दो-दो लाख रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के स्वामियों को एक-एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि देने का फैसला किया है।
पीएम मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलगअलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं में जो कौशल है वो मुकुट मणि की तरह चमकता है।"
आपको बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 6 मई की देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भीषण जवाबी हमले किए। भारत और पाकिस्तान चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य टकराव को समाप्त करने के लिए 10 मई को एक सहमति पर पहुंचे।