Get App

Pakistani Spies: व्लॉगर, स्टूडेंट, बिजनेसमैन, सिक्योरिटी गार्ड, भारत के तीन राज्यों से गिरफ्तार हुए 8 'पाकिस्तानी जासूस'

भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों से बढ़े तनाव के बाद ये गिरफ्तारियां अहम हैं। पहलगाम हत्याकांड में इस्लामाबाद से जुड़े एक आतंकी समूह की भूमिका सामने आने के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को जिम्मेदार ठहराया था। हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी कैंप पर हमला करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 12:46 PM
Pakistani Spies: व्लॉगर, स्टूडेंट, बिजनेसमैन, सिक्योरिटी गार्ड, भारत के तीन राज्यों से गिरफ्तार हुए 8 'पाकिस्तानी जासूस'
Pakistani Spies: व्लॉगर, स्टूडेंट, बिजनेसमैन, सिक्योरिटी गार्ड, भारत के तीन राज्यों से गिरफ्तार हुए 8 'पाकिस्तानी जासूस'

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जासूसी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई। इस बीच भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन राज्यों से कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कम से कम चार गिरफ्तारियां हरियाणा में, तीन पंजाब में और एक उत्तर प्रदेश में की गईं। जासूसी के शक में एक ट्रैवल व्लॉगर की गिरफ्तारी के बाद, हिसार पुलिस ने चेतावनी दी थी कि दुश्मन देशों की तरफ से यंग इंफ्लुएंसर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने मीडिया को बताया कि आसानी से बहुत सारे पैसों के लिए ऐसे प्रभावशाली लोग गलत रास्ते पर चले जाते हैं।

चलिए एक नजर डालते हैं हाल के दिनों में गिरफ्तार किए गए आठ कथित 'पाकिस्तानी जासूसों' के बारे में और जानते हैं उनके खिलाफ लगे आरोपों के बारे में भी...

ज्योति मल्होत्रा

ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, जो 'Travel with JO' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। उन्हें पिछले हफ्ते भारतीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान के साथ शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें