Get App

पाकिस्तानी महिला ने लगाई पीएम मोदी से मदद की गुहार…वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

कराची निवासी निकिता का कहना है कि उसने 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। वह बताती हैं कि उनके पति विक्रम नागदेव पाकिस्तानी मूल के हैं और लंबे समय से वीजा पर इंदौर में रहते थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 3:36 PM
पाकिस्तानी महिला ने लगाई पीएम मोदी से मदद की गुहार…वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

एक पाकिस्तानी महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे कराची में छोड़ दिया और दिल्ली में दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। निकिता नागदेव नाम की इस महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक भावुक वीडियो अपील जारी की है, जिसमें उसने न्याय की मांग की है। इस अपील ने भारत और पाकिस्तान के कई सामाजिक और कानूनी संगठनों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

पाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

कराची निवासी निकिता का कहना है कि उसने 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थीवह बताती हैं कि उनके पति विक्रम नागदेव पाकिस्तानी मूल के हैं और लंबे समय से वीजा पर इंदौर में रहते थे।

निकिता बताती हैं कि शादी के लगभग एक महीने बाद, 26 फरवरी 2020 को विक्रम उन्हें भारत लेकर आया। लेकिन कुछ ही महीनों में हालात बुरी तरह बदल गए। उनके अनुसार, 9 जुलाई 2020 को विक्रम ने वीज़ा से जुड़ी तकनीकी वजहें बताकर उन्हें अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया और जबरन पाकिस्तान वापस भेज दिया। निकिता का आरोप है कि इसके बाद विक्रम ने उन्हें वापस बुलाने की कोई कोशिश नहीं की। अपने भावुक वीडियो में निकिता कहती हैं, “मैंने उनसे कई बार विनती की कि मुझे वापस भारत बुला लें, लेकिन हर बार उन्होंने इनकार कर दिया।”

पति पर लगाए गंभीर आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें