Get App

Parliament Monsoon Session: अगले हफ्ते होगी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा, लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे होगी बहस

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार (21 जुलाई) को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और कई अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग करते हुए भारी हंगामा किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 4:06 PM
Parliament Monsoon Session: अगले हफ्ते होगी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा, लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे होगी बहस
Parliament Monsoon Session: अगले हफ्ते लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे चर्चा होगी

Parliament Monsoon Session: अगले हफ्ते लोकसभा और राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होने की संभावना है। केंद्र सरकार पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव से जुड़े हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह सबसे पहले लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। निचले सदन में इस पर कम से कम 16 घंटे तक चर्चा होगी। इसके बाद फिर ऊपरी सदन राज्यसभा में डिबेट शुरू होगा। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में ऑपरेशन में सिंदूर पर 9 घंटे चर्चा होगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार (21 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की घटना ने पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।

ओम बिरला ने यह भी कहा कि सदन आतंकवाद को लेकर भारत के जीरो टॉलरेंस (बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने) के संकल्प को भी दोहराता है। उन्होंने सदन में कहा, "22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। आतंकवाद की इस घटना ने पूरे देश ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।"

बिरला ने आगे कहा, "यह सभा उन सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करती है और आतंकवाद के विरूद्ध भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ के संकल्प को दोहराती है।" बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।

इस घटना के कुछ दिन बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) और पाकिस्तान के कुछ अन्य इलाकों में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें