Parliament Monsoon Session: अगले हफ्ते लोकसभा और राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होने की संभावना है। केंद्र सरकार पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव से जुड़े हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह सबसे पहले लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। निचले सदन में इस पर कम से कम 16 घंटे तक चर्चा होगी। इसके बाद फिर ऊपरी सदन राज्यसभा में डिबेट शुरू होगा। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में ऑपरेशन में सिंदूर पर 9 घंटे चर्चा होगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार (21 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की घटना ने पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।