प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा करके एक बड़ा संदेश दिया। यह वही फ्रंटियर एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान ने 9 मई की रात को मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तानी मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। लेकिन पाकिस्तान को ये नहीं मालूम था कि आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाना उसकी सबसे बड़ी गलती होगी और बदले में रावलपिंडी, इस्लामाबाद, लाहौर और कराची सहित लगभग एक दर्जन पाकिस्तानी एयरबेस भारत के मिसाइल हमलों की जद में आजाएंगे।
दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे ने उन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया।
PM मोदी के इस दौरे की आईं तस्वीरों में प्रधानमंत्री के पीछे रूसी S-400 डिफेंस सिस्टम और Mih-29 दिखाई दा रहा है, जो एक और बड़ा संदेश था कि रूसी हथियारों ने पाकिस्तान के साथ मौजूदा संघर्ष में भारत के डिफेंस और अटैक को काफी मजबूत कर दिया था।
S-400 डील पर अमेरिका की भारत को धमकी
2018 में रूस के साथ एक बड़ी डील करने के बाद 2020 से भारत को S-400 डिफेंस सिस्टम के तीन स्क्वाड्रन मिल चुके हैं। भारत को ये डील नहीं करने के लिए अमेरिका ने भारी दबाव डाला था, जिसने धमकी दी थी कि अगर भारत रूस डिफेंस सिस्टम खरीदता है, तो उस पर प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे। साल के आखिर तक S-400 के और स्क्वाड्रन भारत में आने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना कर्मियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। उन्होंने आदमपुर एयरबेस से अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसके पीछे दीवार पर एक मैसेज लिखा था, ‘दुश्मन पायलटों को अच्छी नींद क्यों नहीं आती?’ यह आदमपुर एयरबेस की यात्रा से उनके संदेश को रेखांकित करता है, जिसे पाकिस्तान ने कई बार निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हुए।
आदमपुर एयरबेस पाकिस्तान के लिए बड़ा सिरदर्द
जालंधर के नजदीक आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है और इसने पाकिस्तान के साथ पहले हुए युद्धों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री ने X पर लिखा, "आज सुबह मैं IAF आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।"
सरकार ने प्रधानमंत्री के दौरे का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वे वायुसेना कर्मियों से बातचीत करते, उनके कंधे थपथपाते और उनके साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाते नजर आए।