PM Modi Assam Visit: 'कांग्रेस सेना के बजाय आतंकियों का समर्थन करती है'; पीएम मोदी ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना, पढ़ें- बड़ी बातें

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद रविवार (14 सितंबर) को असम की अपनी पहली यात्रा की। उन्होंने इसकी सफलता को मां कामाख्या को समर्पित किया। पीएम मोदी ने भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आतंकियों का साथ देने का गंभीर आरोप लगाया

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री घुसपैठियों को कब्जाई गई भूमि से बाहर निकाल रहे हैं

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 सितंबर) को आरोप लगाया कि कांग्रेस देश की सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तानी आतंकवादियों का समर्थन कर रही है। पीएम मोदी ने असम के दारंग जिले के मंगलदई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भाजपा घुसपैठियों की जमीन हड़पने और जनसांख्यिकी बदलने की उनकी साजिश को नाकाम कर देगी।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है। वह घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों को संरक्षण देती है" उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने दशकों तक असम पर शासन किया। लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल तीन पुल बनाए। जबकि बीजेपी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में छह ऐसे पुल बनाए हैं।

पीएम मोदी ने अतिक्रमण की गई भूमि से घुसपैठियों को बाहर निकालने और अब इन भूखंडों पर किसानों के खेती करने संबंधी कदम के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की सराहना की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभर रहा है। असम की विकास दर 13 प्रतिशत है।

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "यह 'डबल इंजन' वाली सरकार के प्रयासों से संभव हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार असम को स्वास्थ्य के केंद्र के रूप में विकसित कर रही हैं। विकसित भारत के सपने को साकार करने में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका है"

करोड़ों की परियोजनाओं का दिया तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को असम के दारंग जिले के मंगलदई में 6,300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने दारंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के साथ-साथ एक नर्सिंग कॉलेज और एक जीएनएम स्कूल के निर्माण का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने बताया कि इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं में कुल मिलाकर 570 करोड़ रुपये का निवेश होगा।


प्रधानमंत्री ने 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले 2.9 किलोमीटर लंबे नरेंगी-कुरुवा पुल और असम के कामरूप एवं दारंग जिलों एवं मेघालय के री भोई को जोड़ने वाली 118.5 किलोमीटर लंबी गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की भी आधारशिला रखी। रिंग रोड परियोजना की अनुमानित लागत 4,530 करोड़ रुपये है।

पीएम मोदी ने बाद में गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी में नवनिर्मित 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र और 7,230 करोड़ रुपये की लागत वाली 'पेट्रो फ्लूइाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर' यूनिट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी शनिवार शाम असम पहुंचे थे। वह भारत रत्न से सम्मानित भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी। आज हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है, पाकिस्तान के कोने-कोने से आतंक के आकाओं को उखाड़ फेंकती है लेकिन कांग्रेस देश की सेना के बजाय पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी हो जाती है। कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सतर्क रहना है। कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक का हित ही सबसे बड़ा है। कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती है। आज कांग्रेस देशविरोधियों और घुसपैठियों की भी रक्षक बन चुकी है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पूरा देश आज विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। खासतौर पर हमारे जो नौजवान साथी हैं, उनके लिए विकसित भारत सपना भी है और संकल्प भी है। इस संकल्प की सिद्धि में हमारे नॉर्थ ईस्ट की बहुत बड़ी भूमिका है...21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। अब 21वीं सदी का ये अगला हिस्सा ईस्ट का है, नॉर्थ ईस्ट का है। बीजेपी सरकार असम को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। आज का यह कार्यक्रम भी हमारे इसी संकल्प का हिस्सा है।"

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, "मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी। यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं है। 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।"

ये भी पढ़ें- Sushila Karki: PM बनते ही सुशीला कार्की ने Gen-Z को दिया सख्त संदेश, हिंसा की होगी जांच

पीएम ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरा पहली बार असम आना हुआ है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली...इस क्षेत्र में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मैं आप सभी को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मैंने लाल किले से कहा था, चक्रधारी मोहन को याद किया था, श्री कृष्ण को याद किया था और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र की कल्पना को लोगों के सामने रखा है।"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 14, 2025 2:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।