PM Modi: "हमने पाकिस्तानी एयरबेस तबाह करके दिखाया कि भारत क्या कर सकता है"; पीएम मोदी ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ

PM Modi NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिक्किम के स्थापना दिवस कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने सिक्किम के 50वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री खराब मौसम के कारण सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए गंगटोक नहीं जा पाए

अपडेटेड May 29, 2025 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi NEWS: पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया

PM Modi NEWS: सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 मई) को कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया वह मानवता पर हमला था। अब हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी अड्डे तबाह होने से बौखलाकर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की। लेकिन उसमें भी पाकिस्तान की पोल ही खुल गई। उन्होंने कहा कि हमने उनके कई एयरबेस तबाह करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया।

प्रधानमंत्री मोदी खराब मौसम के कारण सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को गंगटोक नहीं जा पाए। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित किया। अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा खराब मौसम के कारण रद्द हो गई है।

पीएम मोदी ने कहा, "सिक्किम के आप सभी लोग पर्यटन की पॉवर को भलीभांति जानते हैं, समझते हैं। लेकिन आतंकियों में जो कुछ पहलगाम में किया। वो सिर्फ भारतीयों पर हमला नहीं था। वो मानवता की आत्मा पर हमला था, भाईचारे की भावना पर हमला था। आतंकियों ने हमारे अनेक परिवारों की खुशियों को छीन लिया। उन्होंने हम भारतीयों को बांटने की भी साजिश रची।"


प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "लेकिन आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आज पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। हमने एकजुट होकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों को साफ संदेश दिया। हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से करारा जवाब दिया।"

पीएम मोदी ने कहा, "आतंकी अड्डे तबाह होने से बौखलाकर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की। लेकिन उसमें भी पाकिस्तान की पोल ही खुल गई। और हमने उनके कई एयरबेस तबाह करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है। कितनी तेजी से कर सकता है, कितना सटीक कर सकता है।"

सिक्किम की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज का दिन विशेष है। ये अवसर सिक्किम की लोकतांत्रिक यात्रा की गोल्डन जुबली का है... सिक्किम राज्य के 50 साल पूरे होने की बहुत बहुत बधाई देता हूं। 50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य तय किया। सिक्किम के लोगों का जनमन भारत की आत्मा से जुड़ने का भी था। एक भरोसा था कि जब सबकी बात सुनी जाएगी, सबके हक सुरक्षित होंगे तो विकास के एक जैसे मौके मिलेंगे।"

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में सिक्किम में करीब 400 किलोमीटर के नए नेशनल हाइवे बने हैं। गांवों में सैकड़ों किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं। अटल सेतु बनने से सिक्किम की दार्जिलिंग से कनेक्टिविटी बेहतर हुई है... हमारा प्रयास है कि जहां सड़कें नहीं बन सकती वहां रोपवे बनाए जाएं।"

ये भी पढ़ें- Spying For Pakistan: राजस्थान का सरकारी कर्मचारी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार, 7 बार जा चुका है पाकिस्तान

प्रधानमंत्री ने कहा, "सिक्किम में एडवेंचर और स्पोर्ट्स टूरिज्म की भी बहुत संभावनाएं हैं। हमारा सपना है सिक्किम को कॉन्फ्रेंस टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और कॉन्सर्ट टूरिज्म का भी हब बनाया जाए...मैं चाहता हूं कि दुनिया के बड़े बड़े कलाकार गंगटोक की वादियों में आकर परफॉर्म करें और दुनिया कहे कि अगर कहीं प्रकृति और संस्कृति साथ-साथ हैं तो वो हमारा सिक्किम है।"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 29, 2025 11:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।