Winter session ends: संसद सत्र खत्म होने पर PM मोदी ने की विपक्ष संग 'चाय पर चर्चा': प्रियंका गांधी से वायनाड पर हुई बात

Parliament Winter session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र गरमागरम बहसों, वॉकआउट और विरोध प्रदर्शनों से भरा रहा। लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तरफ से दी गई चाय पार्टी के बाद जो हुआ, उसने सत्र के आखिर में कड़वी राजनीतिक में थोड़ी मिठास ला दी। पिछले सत्रों के उलट इस बार पीएम मोदी के साथ विपक्षी सदस्य भी चाय पार्टी में शामिल हुए

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
Parliament Winter session 2025: सभी दलों के नेता पीएम मोदी के साथ चाय पर चर्चा करते हुए नजर आए

Parliament Winter session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (19 दिसंबर) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, राकांपा (SP) की सुप्रिया सुले और अन्य सत्ता एवं विपक्षी नेताओं ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से उनके ऑफिस में मुलाकात की। नेताओं ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए लोकसभा स्पीकर बिरला को धन्यवाद दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्रियों के. राममोहन नायडू, राजीव रंजन सिंह, चिराग पासवान और प्रह्लाद जोशी ने भी लोकसभा स्पीकर से चाय पर मुलाकात की। ओम बिरला, पीएम मोदी और प्रियंका गांधी समेत सभी दलों के फ्लोर लीडर एवं सांसद एक साथ चाय पर चर्चा करते हुए नजर आए। इस दौरान संसद के कामकाज पर पर चर्चा की गई।

ओम बिरला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "18वीं लोकसभा के छठे सत्र के समापन के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं सभी दलों के गणमान्य नेताओं के साथ संसद भवन स्थित कार्यालय में सुखद वार्ता हुई।" संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर को शुरू हुआ था और शुक्रवार को समाप्त हुआ। इस दौरान लोकसभा की 15 बैठकें हुईं जो 92 घंटे 25 मिनट तक चलीं।


CNN-News18 को सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय कैबिनेट के अन्य सदस्यों ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड पर गर्मजोशी एवं सौहार्दपूर्ण बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, प्रियंका गांधी, कैबिनेट मंत्री के राम मोहन नायडू और चिराग पासवान सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत में सांसदों ने प्रधानमंत्री को बताया कि सत्र प्रोडक्टिव रहा।

सांसदों ने पीएम मोदी को बताया कि शीतकालीन सत्र को बढ़ाया जा सकता था, क्योंकि देर रात कानून पास करना आदर्श नहीं माना जाता है। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर को शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी के बीच वायनाड पर सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई।

2543

सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी ने बातचीत में बताया कि वह वायनाड से लाई गई एक खास जड़ी-बूटी का सेवन कर रही थीं, जिससे उन्हें एलर्जी से निपटने में मदद मिली। सर्दियों का सत्र बार-बार रुकावटों, तीखी बहस, विरोध प्रदर्शनों और विपक्षी पार्टियों के वॉकआउट से भरा रहा।

ये भी पढ़ें- X पर सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती बने पीएम मोदी! 'लाइक' को लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा विपक्ष के नेता राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में पार्टी की फ्लोर स्ट्रेटेजी को एक्टिव रूप से लीड कर रही थीं। उन्होंने बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया। स्पीकर के ऑफिस से जारी तस्वीरों में प्रियंका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बगल में बैठी दिखीं। साथ में प्रधानमंत्री मोदी और ओम बिरला भी मौजूद थे। उन्हें चाय पीते और दूसरी पार्टियों के नेताओं से बात करते देखा गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।