X पर सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती बने पीएम मोदी! 'लाइक' को लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

PM Modi on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवा बिखेरा है। पिछले 30 दिनों में भारत में सबसे ज्यादा लाइक किए गए टॉप-10 ट्वीट्स में से 8 PM मोदी के अकाउंट के थे। देश में टॉप 10 सबसे ज्यादा लाइक किए गए ट्वीट्स में उनके सामने विपक्ष के किसी नेता का नामोनिशान तक नहीं है

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi on X: पिछले एक महीने के दौरान टॉप 10 लाइक वाले ट्वीट्स में 8 पीएम मोदी के हैं

PM Modi on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इससे पिछले 30 दिनों में अलग-अलग देशों में सबसे अधिक लाइक किए गए ट्वीट्स का लिस्ट मिल जाता है। यह सुविधा इंस्पिरेशन टैब के तहत उपलब्ध है। यहां यूजर्स पिछले 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिनों के आधार पर टॉप लाइक, रीप्लाई और कोट्स वाले पोस्ट्स देख सकते हैं। इस फीचर से सामने आए डेटा से पता चलता है कि इस दौरान भारत में इस प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे अधिक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती बनकर उभरे हैं।

पीएम मोदी के सामने विपक्ष के किसी नेता का नामोनिशान तक नहीं है। लिस्ट के अनुसार, पिछले 30 दिनों के दौरान देश भर में सबसे अधिक लाइक किए गए टॉप-10 ट्वीट्स में से पीएम मोदी के 8 पोस्ट हैं। उनका अलावा टॉप 10 की लिस्ट में किसी अन्य राजनीतिक नेता को जगह नहीं मिल पाई है। विपक्षी दलों के किसी भी प्रमुख नेता का नाम शामिल नहीं है।

पीएम मोदी के ट्वीट्स दुनियाभर में धूम मचा रखी है। 4-5 दिसंबर 2025 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान सबसे अधिक चर्चा में रहा। प्लेटफॉर्म की कंट्री-स्पेसिफिक रैंकिंग यूजर्स को उन पोस्ट्स की एक झलक देने के लिए डिजाइन की गई है, जिन्होंने एक तय समय सीमा के भीतर सबसे अधिक एंगेजमेंट हासिल किया। भारत में जो नतीजे सामने आए हैं उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट्स पर एंगेजमेंट की बाढ़ सी आ गई थी। टॉप 10 में बाकी दो स्थान गैर-राजनीतिक अकाउंट्स के हैं।


यह डेटासेट पिछले महीने में ऑर्गेनिक रूप से जमा हुए लाइक्स को दिखाता है, न कि लाइफटाइम एंगेजमेंट या फॉलोअर्स की संख्या को...। X ने इस फीचर को मापने योग्य यूजर इंटरैक्शन के आधार पर सांस्कृतिक और राष्ट्रीय रूप से प्रासंगिक बातचीत को सामने लाने के तरीके के रूप में पेश किया है।

लिस्टेड ट्वीट्स में पीएम मोदी की वह पोस्ट काफी चर्चा में है जिसमें वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भगवद गीता की रूसी भाषा की कॉपी भेंट कर रहे हैं। यह पोस्ट उस अवधि के दौरान भारत में सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट रहा। पोस्ट में प्रधानमंत्री ने इस ग्रंथ को दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया था।

एक और हाई रैंक वाले ट्वीट में पीएम मोदी को राष्ट्रपति पुतिन का नई दिल्ली पहुंचने पर स्वागत करते हुए दिखाया गया था। यह रूसी नेता की दिसंबर में भारत यात्रा का एक पल था। इस पोस्ट में भारत-रूस के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों का जिक्र किया गया था। यात्रा के दौरान होने वाली द्विपक्षीय मुलाकातों से उम्मीदों के बारे में बताया गया था।

यह रैंकिंग X पर बड़े पैमाने पर एंगेजमेंट पैदा करने की प्रधानमंत्री मोदी की लगातार क्षमता को दर्शाती है। हालांकि यह फीचर सटीक लाइक काउंट या रीच जैसे डिटेल्स मेट्रिक्स प्रदान नहीं करता है। लेकिन टॉप 10 में PM मोदी की पोस्ट्स की एकाग्रता पिछले महीने में लगातार दर्शकों के इंटरैक्शन की ओर इशारा करती है।

ये भी पढ़ें- Bangladesh Protests: बांग्लादेश में हिंदू युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या! मारने के बाद पेड़ से बांधकर जलाया शव, खौफनाक वीडियो वायरल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह पर पीएम मोदी के पोस्ट और ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को उनके बधाई संदेश को भी काफी अटेंशन मिला। इन्हें क्रमशः 140K और 147K लाइक्स मिले। ये पोस्ट 3.1 मिलियन और 5.5 मिलियन यूजर्स तक पहुंचे।

नीचे देखें- PM मोदी के 2025 में सबसे अधिक लाइक किए गए ट्वीट्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।