Operation Sindoor Outreach: दुनिया भर में भारत का संदेश लेकर गए शांति दूत वापस लौटे तो पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वागत का अंदाज सबको भा गया। सबसे उनके दौरे का हाल पूछा। विपक्ष के शीर्ष नेताओं, शशि थरुर, मनीष तिवारी, कनिमोई, सुप्रिया सुले, शिवसेना के श्रीकांत शिदे जैसे नेताओं से मुलाकात में पीएम मोदी की गर्मजोशी सबको खुश कर गयी। ये प्रतिनिधिमंडल ऐसे थे जिसमें पार्टी की राजनीति से हटकर सभी दलों के नेता शामिल थे। सबमें देश भक्ति का जज्बा इतना था कि कुछ तो अपने आलाकमान की नाराजगी मोल लेकर भी इसमें शामिल हो गए थे। कांग्रेस के नेताओं शशि थरुर और मनीष तिवारी की बातों को गंभीरता से सुनते पीएम मोदी को पूरे देश ने देखा।
