Credit Cards

PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने राजस्थान में 'वंदे भारत' समेत 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, ₹1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के कार्यों में लगी हुई है। PM मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में राजस्थान लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 सितंबर) को राजस्थान के बांसवाड़ा में 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर 3 ट्रेनों का शुभारंभ किया। इसमें जोधपुर से दिल्ली कैंट की बीच 'वंदे भारत', बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच 'वंदे भारत ट्रेन' और उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बे की LHP ट्रेन शामिल हैं। साथ ही पीएम मोदी ने 15,000 से अधिक नियुक्ति पत्र भी बांटा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के कार्यों में लगी हुई है। PM मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में राजस्थान लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज बांसवाड़ा से हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास प्रदेश की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "आज यहां बिजली उत्पादन से जुड़ा इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है... 90,000 करोड़ रुपए से ज्यादा को प्रोजेक्ट एक साथ शुरू होना दिखाता है कि देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।"


पीएम मोदी ने आगे कहा, "जब 2014 में आपने मुझे सेवा का मौका दिया तब देश के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था। देश के 18 हज़ार गांव में बिजली का खंभा भी नहीं लगा था...हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई। हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। जहां-जहां बिजली के तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची।"

पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को लूटकर जो ज़ख्म दिए उन्हें भरने का काम हमारी सरकार कर रही हैकांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था। जल जीवन मिशन को भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था।"

बांसवाड़ा की रैली में पीएम ने कहा, "आज भारत विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा है, इसमें राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है... पानी, बिजली, शहद से जुड़ी परियोजनाओं से आप लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी। वंदे भारत ट्रेन सहित 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई है। आज राजस्थान के 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी मिले हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं राजस्थान के लोगों को भी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।"

पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज को स्वाभिमान से जीवन जीने का अवसर मिले, यह हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत GST बचत उत्सव मना रहा है। हर रोज इस्तेमाल की जाने वाली ज्यादातर चीजें सस्ती हो गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को लूटकर जो जख्म दिए उसे भरने का काम हमारी बीजेपी सरकार कर रही है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-जीएसटी रिफॉर्म्स जारी रहेगा जिससे टैक्स का बोझ घटेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को लूटकर जो ज़ख्म दिए उन्हें भरने का काम हमारी सरकार कर रही है। कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था। जल जीवन मिशन को भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।