PM Modi: 'अब 40 पेज के फॉर्म नहीं...'; NDA सांसदों से बोले पीएम मोदी- 'देश अब पूरी तरह से रिफॉर्म एक्सप्रेस फेज में है'

PM Modi News: सूत्रों ने बताया कि NDA पार्लियामेंट्री मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अब पूरी तरह से 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' फेज में है। पीएम मोदी ने मंगलवार (9 दिसंबर) को सांसदों से 30-40 पेज के फॉर्म, पुराने पेपरवर्क और बार-बार होने वाले डॉक्यूमेंटेशन की संस्कृति को खत्म करने के निर्देश दिए

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi News: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश अब पूरी तरह से ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ फेज में है

PM Modi News: केंद्र में सत्ताराधी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (9 दिसंबर) को सांसदों से 30-40 पेज के फॉर्म, पुराने पेपरवर्क और बार-बार होने वाले डॉक्यूमेंटेशन की संस्कृति को खत्म करने के निर्देश दिए। सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि NDA पार्लियामेंट्री मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश अब पूरी तरह से 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' फेज में है। सुधार तेजी से और साफ इरादे से हो रहे हैं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सरकार के सुधार पूरी तरह से नागरिक केंद्रित हैं, न कि सिर्फ आर्थिक या रेवेन्यू-केंद्रित...।

उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की मुश्किलों को दूर करना है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता तक बढ़ सकें। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सांसदों से आम लोगों की असली समस्याओं को सक्रिय रूप से शेयर करने की अपील की। ताकि रिफॉर्म एक्सप्रेस हर घर तक पहुंच सके और रोजमर्रा की मुश्किलों को दूर कर सके।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि वे 30-40 पेज के फॉर्म और फालतू के पेपरवर्क का कल्चर खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें नागरिकों के दरवाजे पर सर्विस देनी होगी। पीएम ने कहा कि बार-बार डेटा जमा करने की जरूरत को खत्म करना होगा।


PM मोदी ने याद दिलाया कि सरकार ने सेल्फ-सर्टिफिकेशन की इजाजत देकर नागरिकों पर भरोसा किया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यह भरोसा बिना किसी गलत इस्तेमाल के 10 साल से कामयाबी से काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि ईज ऑफ लाइफ और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों ही मोदी सरकार की प्राथमिकता है।

NDA के सभी सांसदों की मंगलवार को एक बैठक में बिहार चुनावों में शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी गई। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा संसद भवन परिसर में आयोजित NDA संसदीय दल की बैठक में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- IndiGo crisis updates: इंडिगो के CEO पीटर एल्ब का दावा- एयरलाइन का ऑपरेशन सामान्य हुआ, आज 1800 से अधिक फ्लाइट्स ने भरी उड़ान

प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि सरकार का लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की परेशानियां दूर करना है, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता से आगे बढ़ सकें। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को बहुत अच्छे दिशानिर्देश दिए। उन्होंने यह संदेश दिया कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल का सबसे बड़ा मुद्दा 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' है।

'सुधार से बदलेगी लोगों की जिंदगी'

किरेन रिजिजू ने कहा, "मैं इस बात पर बल देना चाहता हूं कि मोदी सरकार की 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' चल पड़ी है। अब यह रुकेगी नहीं। यह सुधार देश के हर नागरिक की जिंदगी बदलने के लिए है। जब हम सुधार की बात करते हैं तो कुछ लोग इसे आर्थिक सुधार समझते हैं। कुछ राजनीतिक, कुछ प्रशासनिक या सांस्कृतिक सुधार...। लेकिन सुधार का असली मतलब है-हर नागरिक के जीवन में बेहतरी है।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने इस पर बल दिया कि जो भी कानून बनाया जाए, उसमें ऐसा कोई प्रावधान नहीं होना चाहिए जो किसी नागरिक के लिए नुकसानदेह हो या उसे परेशान करे। नियम और कानून आम लोगों के लिए बोझ नहीं होने चाहिए। सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नियम-कानून जनता की सुविधा के लिए हों और उनकी जिंदगी बेहतर बनाएं।"

मंत्री ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि नियम-कानून, व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए होने चाहिए, लोगों को परेशान करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून ऐसा नहीं होना चाहिए जो बिना किसी वजह लोगों के लिए परेशान खड़ी करे। उन्होंने कहा, "अब हम इसी दिशा में काम करेंगे। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और नगरपालिकाओं व पंचायतों जैसी स्थानीय स्वशासी संस्थाओं, सभी को इसी दिशा में काम करना चाहिए...…।"

ये भी पढ़ें- ‘अगर तुष्टीकरण के लिए वंदे मातरम को छोटा नहीं किया जाता, तो भारत का बंटवारा ही नहीं होता’: अमित शाह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।