PM Modi Visit Manipur: कितना अहम है पीएम मोदी का मणिपुर दौरा? हिंसा के दो साल बाद मैतेई और कुकी समुदायों में बढ़ी उम्मीदें

PM Narendra Modi Visit Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मई 2023 में कुकी और मैइती समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य की उनकी यह पहली यात्रा होगी। हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
PM Narendra Modi Visit Manipur: पीएम नरेंद्र मोदी 13 सितंबर शनिवार को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे

PM Narendra Modi Visit Manipur: मणिपुर 3 मई, 2023 से हिंसा, अशांति और जनहानि से जूझ रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक हाई-प्रोफाइल यात्रा की तैयारी चल रही है। पीएम मोदी 13 सितंबर को मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मई 2023 में कुकी और मैइती समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य की उनकी यह पहली यात्रा होगी। हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी चुराचांदपुर के 'पीस ग्राउंड' से 7,300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जहां कुकी बहुसंख्यक हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मैइती बहुल राज्य की राजधानी इंफाल से 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

गुरुवार शाम को सरकार ने मणिपुर में एक बड़ा बिलबोर्ड ( होर्डिंग) लगा दिया। इसमें 13 सितंबर को चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड और राज्य की राजधानी में कांगला किले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की घोषणा की गई। यह होर्डिंग इंफाल के एक प्रमुख स्थान, केशमपट जंक्शन पर लगाया गया है, जो बीजेपी के राज्य मुख्यालय के भी पास हैराज्य में ऐसे और भी होर्डिंग लगाए जाने की उम्मीद है


मणिपुर में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू हैमणिपुर सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर 13 सितंबर को 'पीस ग्राउंड' में आयोजित एक 'VVIP कार्यक्रम' में शामिल होने वाले लोगों से कहा था कि वे अपने साथ चाबी, कलम, पानी की बोतल, बैग, रूमाल, छाता, लाइटर, माचिस, कपड़े का टुकड़ा, कोई भी नुकीली वस्तु या हथियार और गोला-बारूद न लाएं।

मणिपुर के एकमात्र राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा ने प्रधानमंत्री की यात्रा को लोगों और राज्य के लिए बहुत सौभाग्यशाली बताया। एक वीडियो संदेश में लीशेम्बा ने सभी से पीएम मोदी का स्वागत करने और किसी भी प्रकार का बहिष्कार न करने का आग्रह किया

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले इंफाल और चुराचांदपुर जिला मुख्यालय शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैकेंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम भी चुराचांदपुर पहुंच गईपुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। पीस ग्राउंड की ओर जाने वाले रूट पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं

पीएम मोदी के इस यात्रा ने मैतेई और कुकी समुदायों के बीच उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जो सुलह और शांति की दिशा में एक रोडमैप की उम्मीद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर आगमन से पहले राज्य की राजधानी इंफाल में शुक्रवार को उनके स्वागत में कई होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए।

ये भी पढ़ें- CP Radhakrishnan: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन! राष्ट्रपति भवन में ली शपथ, VP पद छोड़ने के बाद पहली बार नजर आए जगदीप धनखड़

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश मुख्यालय के पास 20 फुट का एक बड़ा द्वार बनाया गया है, जिस पर ‘टलकम श्री नरेंद्र मोदी जी' लिखा है। यह गेट उस रूट पर स्थित है जिससे प्रधानमंत्री शनिवार को इंफाल एयरपोर्ट से कांगला किला जाने के लिए गुजरेंगे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 12, 2025 11:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।