Pm Modi Visit To SCO Summit : ट्रंप के ट्रैरिफ वॉर के बीच भारत और अमेरिका के बीच हालात तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत की अर्थव्यवस्था पर लगातार निशाना साध रहे हैं और अब ट्रैफिर बढ़कर 50 प्रतिश तक कर दिया है। वहीं एक तरफ भारत और अमेरिका के रिश्तों में नरमी आ रही है तो वहीं चीन और भारत के रिश्तों में गर्मजोशी महसूस की जाने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शंघाई सहयोग संगठन (SEO) की बैठक में भाग लेने के लिए चीन का दौरा करने वाले हैं। वहीं पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर चीन का बयान सामने आया है।
China will host the SCO Summit in Tianjin from August 31 to September 1 this year...China welcomes Prime Minister Modi to China for the SCO Tianjin Summit. We believe that with the concerted effort of all parties, the Tianjin summit will be a gathering of solidarity, friendship… pic.twitter.com/5SzI4vnbuE
— ANI (@ANI) August 8, 2025
चीन ने किया दिल खोलकर स्वागत
बता दें कि चीन इस साल 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी देशों के सहयोग से तियानजिन शिखर सम्मेलन दोस्ती, एकता और अच्छे नतीजों की मिसाल बनेगा। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह सम्मेलन एससीओ को और ज़्यादा एकजुट, डायनामिक, सक्रिय और प्रभावी बनाएगा और संगठन को तेज और बेहतर विकास के एक नए दौर में ले जाएगा।
2020 के बाद पहला दौरा
पीएम मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे. उनका यह दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा। साल 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैन्य झड़प के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन यात्रा होगी। इससे पहले पीएम मोदी साल 2018 में चीन गए थे. वहीं 11 साल में भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी का यह छठी बार चीन का दौरा होगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।