'मिसाल बनेगी दोस्ती...',पीएम मोदी के SCO बैठक में शामिल होने पर खुश हो गया चीन, कही ये बड़ी बात

Pm Modi Visit To SCO Summit : चीन इस साल 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता है

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi For SCO Summit : । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शंघाई सहयोग संगठन (SEO) की बैठक में भाग लेने के लिए चीन का दौरा करने वाले हैं।

Pm Modi Visit To SCO Summit : ट्रंप के ट्रैरिफ वॉर के बीच भारत और अमेरिका के बीच हालात तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत की अर्थव्यवस्था पर लगातार निशाना साध रहे हैं और अब ट्रैफिर बढ़कर 50 प्रतिश तक कर दिया है। वहीं एक तरफ भारत और अमेरिका के रिश्तों में नरमी आ रही है तो वहीं चीन और भारत के रिश्तों में गर्मजोशी महसूस की जाने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शंघाई सहयोग संगठन (SEO) की बैठक में भाग लेने के लिए चीन का दौरा करने वाले हैं। वहीं पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर चीन का बयान सामने आया है।


चीन ने किया दिल खोलकर स्वागत

बता दें कि चीन इस साल 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी देशों के सहयोग से तियानजिन शिखर सम्मेलन दोस्ती, एकता और अच्छे नतीजों की मिसाल बनेगा। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह सम्मेलन एससीओ को और ज़्यादा एकजुट, डायनामिक, सक्रिय और प्रभावी बनाएगा और संगठन को तेज और बेहतर विकास के एक नए दौर में ले जाएगा।

2020 के बाद पहला दौरा

पीएम मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे. उनका यह दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा। साल 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैन्य झड़प के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन यात्रा होगी। इससे पहले पीएम मोदी साल 2018 में चीन गए थे. वहीं 11 साल में भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी का यह छठी बार चीन का दौरा होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 08, 2025 5:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।