Get App

Manipur : पीएम मोदी ने मणिपुर को दी 7,300 करोड़ रुपये की सौगात, हिंसा से प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

PM Narendra Modi Manipur Visit : मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्थापितों से मुलाकात की। मणिपुर में हुई हिंसा के दौरान चूड़ाचांदपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 2:43 PM
Manipur : पीएम मोदी ने मणिपुर को दी 7,300 करोड़ रुपये की सौगात, हिंसा से प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार वहां पहुंचे हैं।

PM Narendra Modi Manipur Visit  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार वहां पहुंचे हैं। वहीं अपने इस दौरे पर पीएम मोदी ने यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को  चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क और शहरी ढांचे के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल सेवाओं को मजबूत करने से जुड़े काम शामिल हैं।

हिंसा से प्रभावित परविारों से पीएम ने की मुलाकात

मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्थापितों से मुलाकात कीमणिपुर में हुई हिंसा के दौरान चूड़ाचांदपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं। यहां की संस्कृति में बड़ा सामर्थ्य है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें