प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। अपने बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं। उन्होंने भारत की जनता की ओर से उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में भारत, ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।
सिडनी हमले पर बोले PM मोदी
भारत का रुख साफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है और आतंकवाद के हर रूप और तरीके के खिलाफ लड़ाई का पूरी तरह समर्थन करता है। यह बयान ऐसे समय आया है, जब ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने पुष्टि की कि रविवार को बॉन्डी बीच पर एक यहूदी कार्यक्रम के दौरान दो बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को आतंकवादी हमला घोषित किया गया है।
घटना में 12 लोगों की मौत
पुलिस ने मौके पर ही एक हमलावर को मार गिराया, जबकि दूसरे बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद बड़े स्तर पर आपातकालीन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को लगातार एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा था। न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने बताया कि अब तक कम से कम 29 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मौतों की संख्या अभी बदल सकती है, क्योंकि कई घायल अभी भी अस्पताल लाए जा रहे हैं।
न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि यह हमला सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था। वहीं पुलिस कमिश्नर लैन्योन ने बताया कि जिस कार्यक्रम को निशाना बनाया गया और जिस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए, उन्हें देखते हुए इस घटना को आतंकवादी हमला घोषित किया गया है। यहूदी त्योहार हनुक्का की शुरुआत के मौके पर बॉन्डी बीच पर “हनुक्का बाय द सी” नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।