ट्रंप के भारत से 'अच्छे संबंध' वाले बयान पर पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा- 'उनकी भावनाओं की पूरी तरह से सराहना करता हूं'

PM Modi on Trump: डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के पॉजिटिव मूल्यांकन की मैं पूरी तरह से सराहना करता हूं

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने कहा था कि वह और पीएम मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे और चिंता की कोई बात नहीं है

PM Modi on Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी पर कि वे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'हमेशा दोस्त रहेंगे' पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। PM मोदी ने कहा कि वह इस भावना की 'पूरी तरह से सराहना' करते हैं। पीएम मोदी का यह जवाब भारत-अमेरिका के बीच रूसी तेल खरीद को लेकर लगाए गए 50% टैरिफ जैसे बिगड़ते संबंधों और प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के बाद आया है, जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।

दरअसल ट्रंप ने कहा था कि वह और पीएम मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक ग्रेट प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन वो फिलहाल जो कर रहे हैं वह मुझे पसंद नहीं आ रहा हैं।' ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है और कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं।

पीएम मोदी ने क्या कहा?


डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं पूरी तरह से सराहना करता हूं और उनका पूरी तरह से सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही पॉजिटिव और दूरंदेशी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।'

टैरिफ पर क्या है भारत का रुख?

डोनाल्ड ट्रंप की भारत को लेकर यह टिप्पणी भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में अनिश्चितता के बीच आई जिसका पीएम मोदी ने जवाब दिया हैं। पिछले दिनों ट्रंप ने भारत पर 25% का टैरिफ लगाया था। उसके बाद रूस से तेल खरीद को लेकर 25% का एक्सट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। हालांकि, टैरिफ के मुद्दे पर भारत ने यह स्पष्ट किया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों और ऊर्जा सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करेगा।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 06, 2025 10:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।