Engineer Rashid: सांसद इंजीनियर राशिद पर तिहाड़ जेल में हुआ हमला, बेटे ने पीएम मोदी से की सुरक्षा की अपील

Engineer Rashid attacked in Tihar Jail: इंजीनियर राशिद के बेटे अबरार ने बताया, 'आज इंजीनियर राशिद जब अपने वकील से मिले तब उन्होंने खुलासा किया कि जेल के अंदर उन पर एक भयानक हमला हुआ। उन्होंने कहा, वह सिर्फ एक राजनीतिक कैदी नहीं बल्कि सांसद भी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा की रक्षा की जानी चाहिए

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जेल नंबर 3 में हुई और इंजीनियर राशिद को मामूली चोटें आईं

Engineer Rashid: जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद पर दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर कथित तौर पर हमला हुआ है। जेल सूत्रों के अनुसार, ट्रांसजेंडर कैदियों ने एक बहस के बाद उन पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद उनके बेटे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर राशिद को इस घटना में मामूली चोटें आईं। यह घटना जेल नंबर 3 में हुई, जहां उन्हें तीन ट्रांसजेंडर कैदियों के साथ रखा गया है।

बेटे ने पीएम और गृह मंत्री से की सुरक्षा की अपील

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, राशिद के बेटे अबरार राशिद ने शनिवार को इस हमले की निंदा की और केंद्र सरकार से अपने पिता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। अबरार ने बताया, 'आज जब इंजीनियर राशिद अपने वकील से मिले, तब उन्होंने खुलासा किया कि कैसे जेल के अंदर उन पर एक भयानक हमला हुआ। यह सिर्फ मेरे और मेरे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि तिहाड़ जेल में बंद सभी लोगों के लिए बहुत चौंकाने वाला है।' उन्होंने कहा, 'वह सिर्फ एक राजनीतिक कैदी नहीं बल्कि उत्तरी कश्मीर से सांसद भी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा की रक्षा की जानी चाहिए।'


कश्मीरी कैदियों के उत्पीड़न का आरोप

अबरार ने जेल के अंदर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए कहा, 'जेल में कश्मीरी कैदियों को ट्रांसजेंडरों और गैंगस्टरों के साथ रखा जा रहा है, और वे सब मिलकर कश्मीरियों को परेशान करते हैं, ब्लैकमेल करते हैं और उनसे जबरन वसूली करते हैं। इनमें से कुछ ट्रांसजेंडरों को एचआईवी पॉजिटिव भी बताया गया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।'

आतंकवाद फंडिंग मामले में जेल में हैं राशिद

इंजीनियर राशिद को 2019 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2017 के आतंकवाद फंडिंग मामले के संबंध में गिरफ्तार किया था। उन पर IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश), 121 (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना), और 124A (राजद्रोह), के साथ-साथ UAPA के तहत भी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में आरोप है कि राशिद ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादी समूहों को वित्त पोषित किया था।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 06, 2025 12:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।