Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्याकांड के मामले में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। अपने आरोपपत्र में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांच लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आशीष सिंह राजपूत और आनंद कुर्मी को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल हुई है। बता दें कि राजा का शव उनके हनीमून के दौरान चेरापूंजी के सोहरा में एक खाई में मिला था।
790 पन्नों की लंबी-चौड़ी चार्जशीट दाखिल होने के साथ यह मामला अब एक महत्वपूर्ण फेज में पहुंच गया है। राजा की पत्नी को मुख्य आरोपी बनाया जाना इस मामले का एक सबसे सनसनीखेज पहलू है। अब अदालत प्रस्तुत किए गए सबूतों की जांच करेगी, और आने वाले दिनों में आरोपियों पर मुकदमा चलेगा।
राजा रघुवंशी मर्डर का क्या है मामला?
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इंदौर के रहने वाले राजा और सोनम 21 मई, 2025 को अपने हनीमून के लिए शिलांग गए थे, जिसके बाद वे सोहरा चले गए। 26 मई को उनके लापता होने की सूचना मिली। सोहरा पुलिस, विशेष अभियान दल (SOT), NDRF, SDRF और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चलाए गए एक गहन तलाशी अभियान के बाद, 2 जून को राजा का शव सोहरा के वेई सावडॉन्ग के पास एक गहरी खाई में मिला था।
पत्नी सोनम ने ही रची थी हत्या की साजिश
शुरुआत में राजा रघुवंशी और सोनम को लापता बताया गया था। जांच ने तब एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया जब सोनम कई दिनों बाद यूपी में एक ढाबे पर मिली। पुलिस ने उसे चार अन्य लोगों के साथ हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया। जांच के हिस्से के रूप में, एक विशेष जांच दल (SIT) ने सोनम सहित सभी आरोपियों की उपस्थिति में सोहरा में क्राइम सीन को रीक्रिएट कराया।