PM Narendra Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। जब पीएम मोदी शुभम की पत्नी ईशान्या से मिले तो उसकी आंखों में आंसू देखकर वो भी भावुक हो गए और उनसे बातचीत की।इसके बाद पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित किया और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी बात कही।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने अंदर जाकर तबाह कर दिए। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था वो किसी धोखे में ना रहे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। पीएम ने आगे कहा कि, भारत हर आतंकी हमले का करार जवाब देगा। समय, तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेना खुद तय करेंगी। भारत अब ऐटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा। आतंक के आका और आतंकी सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर देखेगा। पाकिस्तान का खेल अब ज्यादा चलने वाला नहीं है।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने 22 अप्रैल को हुए उस भयानक हमले पर दुख व्यक्त किया। शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान वह बहुत भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने हमसे कहा कि वे हमारे दुख को महसूस कर सकते हैं। उन्होंने मुझसे उस दिन की पूरी घटना के बारे में पूछा।"
पीएम ने शुभम द्विवेदी से कही ये बात
शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने बताया कि जब उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई, तो उन्होंने उन्हें बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम उनके परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़ा है। पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की "शुरुआत" बताया और कहा कि वे भविष्य में फिर मिलेंगे। कानपुर के 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी ने इस साल 12 फरवरी को ऐशान्या से शादी की थी। 22 अप्रैल को जब परिवार कश्मीर घूमने गया था, तब बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें शुभम भी शामिल थे।