PM Narendra Modi Address to Nation : देश में कल से GST की नई दरें लागू होने वाली हैं। इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बताया कि 22 सितंबर से नवरात्रि का प्रथम दिवस है और इसी दिन से नया नेक्स्ट जेनेरेशन जीएटी लागू किया जाएगा। इस जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। इस बचत उत्सव का सबको बहुत फायदा होगा। वहीं अपने संबोधन में उन्होंने एक किस्सा भी साझा किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I remember, in 2014, when the country entrusted me with the responsibility of Prime Minister, an interesting incident was published in a foreign newspaper during that initial period. It described the difficulties of a company. The… pic.twitter.com/ibbirPRnyK
— ANI (@ANI) September 21, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब उन्होंने देश की कमान संभाली थी, उस समय टैक्स और टोल की जटिलताओं ने कारोबार को काफी मुश्किल बना रखा था। उन्होंने एक विदेशी अखबार का जिक्र करते हुए बताया कि उसमें एक कंपनी की परेशानी छपी थी। कंपनी ने कहा था कि अगर उन्हें बेंगलुरु से हैदराबाद (570 किलोमीटर) माल भेजना हो, तो यह इतना कठिन काम है कि वे सीधा यूरोप भेजना ज्यादा आसान समझते। यानी बेंगलुरु से माल यूरोप भेजना और फिर वहां से हैदराबाद लाना उन्हें बेहतर विकल्प लगता था।
पीएम मोदी ने कहा कि उस दौर में लाखों कंपनियां और आम लोग टैक्स के जाल में फंसे रहते थे। शहर से शहर सामान ले जाने में अतिरिक्त खर्च होता था, और उसका सीधा असर आम जनता और ग्राहकों पर पड़ता था। उन्होंने कहा कि देश को इस स्थिति से बाहर निकालना बेहद जरूरी था।
वहीं अपने संबोधन पीएम मोदी ने कहा कि GST कम होने से अब देश के नागरिकों के लिए अपने सपने पूरे करना और आसान होगा। रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें और सस्ती हो गई हैं। उन्होंने कहा कि 99 फीसदी चीजों पर केवल 5 फीसदी टैक्स लगेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।