PM Modi to Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालांकि, उनके संबोधन का विषय क्या होगा, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर सकते हैं। यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब देश में जीएसटी की नई व्यवस्था और H-1B वीजा से जुड़े नए नियम लागू होने वाले है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम इन दो बड़े मुद्दों पर कोई अहम जानकारी दे सकते हैं।
GST की नई दरें आज रात से होंगी लागू
देश में जीएसटी की नई दरें आज रात से लागू हो जाएगी। बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने 3 सितंबर को ही नई दरों को मंजूरी दी थी। इसके तहत जीएसटी की दो पुरानी दरें 12% और 28% खत्म हो जाएंगी और उनकी जगह दो नई दरें 5% और 18% लागू होंगी। इसके अलावा, तंबाकू और लग्जरी उत्पादों पर 40% का 'सिन टैक्स' लगेगा। इस बदलाव से हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, कपड़े, जूते और कई अन्य रोजमर्रा के सामानों की कीमतें कम होने की उम्मीद है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। यह बदलाव नवरात्रि के शुभ अवसर पर हो रहा है, जिससे उम्मीद है कि पीएम इस पर भी बात करेंगे और देशवासियों को शुभकामनाएं देंगे।
H-1B वीजा पर लागू नए नियम पर भी कर सकते हैं चर्चा
एक और मुद्दा जिस पर पीएम मोदी बात कर सकते हैं, वह है अमेरिका का नया H-1B वीजा नियम। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 सितंबर को H-1B वीजा के लिए $100,000 का भारी-भरकम शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे अमेरिका में काम कर रही भारतीय टेक कंपनियों और पेशेवरों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। इस नियम से भारत के स्किल्ड प्रोफेशनल्स और उनकी नौकरियों पर बड़ा संकट मंडरा रहा है, ऐसे में पीएम इस मुद्दे पर भी कोई आश्वासन या जानकारी दे सकते हैं।
पीएम मोदी ने महालया पर दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने रविवार को महालया के अवसर पर भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आप सभी को शुभो महालया! जैसे-जैसे दुर्गा पूजा के पवित्र दिन नजदीक आ रहे हैं, हमारा जीवन प्रकाश और उद्देश्य से भर जाए।' उन्होंने मां दुर्गा से सभी के जीवन में शक्ति, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मांगा।