रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज (4 दिसंबर) दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस हाई-प्रोफाइल यात्रा के चलते, ITC मौर्या होटल मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों, दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। राष्ट्रपति पुतिन के शाम 6:30 बजे उतरने से पहले ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई थी। होटल अब कड़ी निगरानी में है, सभी कमरे बुक हैं, गैलरी में बैरिकेडिंग की गई है और एंट्री गेट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कई सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे होटल में ग्रिड, एक्सेस कंट्रोल और QRT तैनात किए हैं, ताकि रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
चाणक्य सुइट में ठहरेंगे पुतिन
DNA इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ITC मौर्या के सबसे भव्य सुइट, चाणक्य सुइट में ठहरेंगे, जिसकी तुलना अक्सर उतने ही आलीशान चंद्रगुप्त सुइट से की जाती है।
पिछले कुछ सालों में, इस सुइट ने कई विश्व नेताओं की मेजबानी की है। यह सुइट 4,600 स्क्वायर फीट में फैला है और लग्जरी और विरासत दोनों देता है। इस सुइट का एक रात का किराया 8-10 लाख रुपए है।
इसके अंदरूनी हिस्से में शान भी है और खूबसूरती भी। रेशमी पैनल वाली दीवारें, गहरे लकड़ी के फर्श (Wooden Flooring) और कीमती कलाकृतियां, जिनमें तैयब मेहता की पेंटिंग्स और अर्थशास्त्र से प्रेरित इल्यूस्ट्रेशन शामिल हैं, जो पूरे माहौल को खास बना देते हैं।
डाइनिंग एरिया भी उतना ही क्लासी है। यहां Villeroy & Boch की क्रॉकरी और Cristal De Paris के ग्लास इस्तेमाल होते हैं, जो इसकी शाही शैली को और उभारते हैं।
सुइट को इस तरह बनाया गया है कि यह प्राचीन भारतीय शाही अंदाज और आधुनिक आराम- दोनों को जोड़ता है। इसका मकसद यह है कि किसी भी राष्ट्राध्यक्ष को ऐसी जगह मिले, जहां वे शाही एहसास के साथ-साथ पूरी प्राइवेसी भी महसूस कर सकें।
ITC मौर्य पिछले 40 सालों से दुनिया भर से आने वाले बड़े नेताओं और मेहमानों की पहली पसंद रहा है। दिल्ली में लग्जरी होटलों की बात हो, तो यह होटल एक मापदंड माना जाता है। होटल में 411 कमरे और 26 सुइट हैं। यहां 9 रेस्टोरेंट और बार हैं और 5 बड़े बैंक्वेट व मीटिंग हॉल भी मौजूद हैं। सुइट के अलावा, होटल में अलग-अलग तरह के कमरे भी उपलब्ध हैं।