Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार (26 सितंबर) को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विदेशी संस्कृति का प्रभाव हावी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीच सड़क पर अपनी बहन को चूम लेते हैं। जबकि भारतीय संस्कृति में लोग अपनी बहन के घर का एक लोटा पानी तक नहीं पीते। विजयवर्गीय ने शाजापुर में भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पार्टी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही।