केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को "डेड" बताया था। गोयल ने इसे "बेवजह, अधूरी जानकारी पर आधारित और जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग" करार दिया। राहुल गांधी की आलोचना पर जवाब देते हुए पीयूष गोयल ने नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, “राहुल गांधी हमेशा नकारात्मक बातें करने वाले नेता रहे हैं, जिन्हें अर्थशास्त्र की समझ ही नहीं है। वे वहां भूत देखते हैं, जहां कोई होता ही नहीं। भारत की जनता अपनी जिंदगी में असली सुधार देख रही है, और यही बात उन्हें स्वीकार नहीं हो रही है।”
मंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “डेड इकोनॉमी” वाली टिप्पणी से सहमति जताई थी। गोयल ने इसे महज राजनीतिक नाटक बताया।
उन्होंने कहा, “उन्हें जनता तीन बार नकार चुकी है। उनकी राजनीति उस रॉकेट जैसी है, जो उड़ान ही नहीं भर पाता।” गोयल ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी के बयान 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को बिल्कुल नहीं दर्शाते।
गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कई बड़े आर्थिक कदमों का जिक्र किया और कहा कि ये सभी तथाकथित “डेड इकोनॉमी” की धारणा को पूरी तरह गलत साबित करते हैं।
गोयल ने पिछली UPA सरकार की तुलना करते हुए कांग्रेस के “घोटालों से भरे दौर” का जिक्र किया। उन्होंने 2G घोटाला, कोयला घोटाला और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार की जगह जवाबदेही और पारदर्शिता आई है।
उन्होंने आगे कहा, "एक ईमानदार सरकार के पास गरीबों के लिए हमेशा पैसा बचा रहेगा। हाल ही में GST में की गई कटौती से ही 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है।"
पीयूष गोयल के बयान से यह साफ झलकता है कि सरकार का मानना है- भारत की अर्थव्यवस्था न सिर्फ जिंदा है, बल्कि तेजी से आगे बढ़ रही है। विपक्षी नेताओं का नकारात्मक रुख पूरी तरह राजनीतिक और हकीकत से कटे हुए बताया गया। गोयल के शब्दों में, “यह एक सुनियोजित और समझदारी भरा प्रयास है ताकि कोई भी भारतीय आर्थिक या सामाजिक रूप से पीछे न रह जाए।”