Raja Raghuvanshi Murder Case : शादी के बाद मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी मर्डर केस के राज से पर्दा उठ गया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा था और उसी के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा की हत्या करवाई।
इंदौर के इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, विशाल चौहान, राज कुशवाह और आकाश राजपूत शामिल हैं। विशेष जांच दल (SIT) के प्रमुख हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को शिलांग लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड लिया जाएगा। पुलिस अब इस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़कर सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।
आरोपियों को लाया जा रहा है शिलॉन्ग
एएनआई से बातचीत में एसआईटी प्रमुख और ईस्ट खासी हिल्स के सिटी एसपी खारकोंगोर ने बताया कि, उनकी टीम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंच रही है, जहां सोनम को गिरफ्तार किया जाएगा। सोनम ने आज पहले ही यूपी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। उन्होंने बताया, “शुरुआत में हमें इलाके की कठिनाई और मौसम की चुनौती का सामना करना पड़ा। लेकिन हमने उसे स्वीकार किया और राजा रघुवंशी का शव बरामद किया। हत्या का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। उनकी ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया चल रही है।”
एमपी और गाजीपुर पहुंची शिलॉन्ग पुलिस
उन्होंने आगे बताया, “हमने इस मामले की जांच के लिए सक्षम अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई है। कल रात हमने दो टीमें रवाना की थीं – एक उत्तर प्रदेश और दूसरी मध्य प्रदेश के लिए। हमें कुछ संकेत मिले हैं कि राजा और सोनम के रिश्ते अच्छे नहीं थे, लेकिन यह अभी जांच का विषय है। अब एसआईटी की टीम सोनम से पूछताछ कर पूरे मामले की सच्चाई जानने की कोशिश करेगी।"
चार में से तीन आरोपियों मे कबूला जुर्म
आज सुबह इंदौर पुलिस की अपराध शाखा और शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार चारों आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। इंदौर पुलिस के मुताबिक, अब इन सभी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने एएनआई से बातचीत में बताया कि, सोनम इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। उन्होंने कहा, “एसआईटी की जांच के अनुसार, सोनम तीन अन्य कॉन्ट्रेक्ट किलर के साथ शिलांग आई थी। बाद में उसने खुद को यूपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।” उन्होंने बताया कि कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन ने अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अब पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके।