Credit Cards

Rajasthan: मेले में झूला झूल रही थी लड़की तभी हुआ हादसा, मच गई अफरा-तफरी...सामने आया वीडियो

Rajasthan Dol Mela : बता दें कि राजस्थान के बारां में आयोजित ऐतिहासिक डोल मेले के दौरान एक लड़की झूले से गिरकर घायल हो गई। बताया जा रहा है कि झूला झूलते समय उसकी पकड़ छूट गई, जिससे वह नीचे गिर गई

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
डोल मेले के दौरान एक लड़की झूले से गिरकर घायल हो गई।

Rajasthan Dol Mela : भारत पर्व और त्योहारों का देश है। यहां हर मौसम में कोई ना कोई त्योहार पड़ता ही है। इन त्योहारों में देश के कई हिस्सों में मेले भी लगाए जाते हैं। वहीं मेले में जहां एक तरफ लोग घूमने और खुशियां मनाने जाते हैं तो वहीं कभी-कभी यहां घूमना भारी भी पड़ जाता है। राजस्थान के बारां में आयोजित ऐतिहासिक डोल मेले के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सबको हैरत में डाल दिया। इस मेले में एक लड़की के जान पर बन आई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

बता दें कि राजस्थान के बारां में आयोजित ऐतिहासिक डोल मेले के दौरान एक लड़की झूले से गिरकर घायल हो गई। बताया जा रहा है कि झूला झूलते समय उसकी पकड़ छूट गई, जिससे वह नीचे गिर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के बाद लड़की को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।


काफी पुराना है ये मेला

डोल मेला, जिसे डोल ग्यारस मेला भी कहा जाता है, राजस्थान के बारां जिले में लगने वाला एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। इसका इतिहास काफी पुराना है और यह मेला अपनी परंपराओं और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि बारां का डोल मेला करीब 1680 में बूंदी के केशव भाव सिंह हाड़ा के समय शुरू हुआ था। शुरू में यह बाणगंगा नदी के किनारे एक साधारण सभा के रूप में आयोजित होता था, लेकिन धीरे-धीरे यह आगे बढ़कर आज के भव्य डोल मेले का रूप ले चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।