Get App

BrahMos Missiles: 'पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की पहुंच में...', लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह

BrahMos Missiles : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी जमीन का हर इंच अब ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ, वह तो सिर्फ एक ट्रेलर था, लेकिन उसी ट्रेलर ने पाकिस्तान को यह एहसास करा दिया कि अगर भारत ने उसे जन्म दिया है, तो ज़रूरत पड़ने पर क्या कर सकता है… अब इससे ज़्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 3:06 PM
BrahMos Missiles: 'पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की पहुंच में...', लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का सिर्फ एक ट्रेलर था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का सिर्फ एक ट्रेलर था। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसके देश की ज़मीन का हर इंच भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है। वे लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में बनी मिसाइलों के पहले बैच के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की बढ़ती सैन्य क्षमता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि अब जीत हमारे लिए कोई संयोग नहीं, बल्कि हमारी आदत बन चुकी है। भारत आज हर चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम है।”

ऑपरेशन सिंदूर बस एक ट्रेलर था'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी जमीन का हर इंच अब ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ, वह तो सिर्फ एक ट्रेलर था, लेकिन उसी ट्रेलर ने पाकिस्तान को यह एहसास करा दिया कि अगर भारत ने उसे जन्म दिया है, तो ज़रूरत पड़ने पर क्या कर सकता है… अब इससे ज़्यादा कुछ कहने की रूरत नहीं, आप सब समझदार हैं।” राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता ने यह साबित कर दिया है कि भारत अपने दुश्मनों को बिल्कुल नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति और स्वदेशी तकनीक की पहचान है, जो देश की बढ़ती ताकत का प्रतीक बन चुकी है।

ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को दिखाई हरी झंडी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें