राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व बीजेपी सांसद राम विलास दास वेदांती का निधन, CM योगी ने जताया दुख

Ram Vilas Vedanti: मध्य प्रदेश से उनका पार्थिव शरीर लेकर को अयोध्या में लाया जाएगा। अयोध्या पहुंचने के बाद उनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।बता दें कि, पूर्व भाजपा सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती राम जन्मभूमि आंदोलन के शुरुआती चेहरों में से एक थे

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रामविलास वेदांती का निधन

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार और पूर्व भाजपा सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार को निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। डॉ. रामविलास दास वेदांती मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में प्रवास पर थे. इसी दौरान बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

सीएम योगी ने जताया दुख 

वहीं पूर्व भाजपा सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, 'श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद एवं श्री अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका जाना एक युग का अवसान है। धर्म, समाज व राष्ट्र की सेवा को समर्पित उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें'

पार्थिव शरीर को लाया जाएगा अयोध्या 

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश से उनका पार्थिव शरीर लेकर को अयोध्या में लाया जाएगा। अयोध्या पहुंचने के बाद उनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।बता दें कि,  पूर्व भाजपा सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती राम जन्मभूमि आंदोलन के शुरुआती चेहरों में से एक थे। उन्होंने इस आंदोलन को प्रचार प्रसार के लिए काफी बड़ी भूमिका निभाई थी। राम विलास वेदांती दो बार भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए। 1996 में जौनपुर की मछलीशहर सीट से और बाद में 12वीं लोकसभा में यूपी के प्रतापगढ़ से सांसद रहे। सांसद रहते हुए उन्होंने संसद से लेकर सड़कों तक राम मंदिर निर्माण की आवाज को मजबूती से उठाया।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।