RBI MPC: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक इस सप्ताह शुरू हो गई है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में यह समिति अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा कर रही है। समिति इस दौरान रेपो रेट, लिक्विडिटी, CPI इन्फ्लेशन और GDP वृद्धि जैसे कई आर्थिक मापदंडों पर विचार करेगी। RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4 अगस्त से शुरू हुई है। इस मीटिंग के नतीजों की घोषणा गवर्नर संजय मल्होत्रा 6 अगस्त को सुबह 10:00 बजे करेंगे। बता दें कि उनका संबोधन RBI के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
यह बैठक एक महत्वपूर्ण समय पर हो रही है, क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ऐसे में विश्लेषकों और आम जनता की निगाहें RBI के फैसलों पर टिकी हैं।
वैसे विशेषज्ञों का अनुमान है कि केंद्रीय बैंक इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा। RBI ने इस साल की शुरुआत से रेपो रेट में 100 बेसिस पॉइंट (1%) की कटौती की है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि RBI किसी भी नए ऐलान से पहले अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर स्पष्टता का इंतजार कर सकता है।
भारत-अमेरिका के बीच चल रही जुबानी जंग!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए 25% का टैरिफ और साथ में पेनल्टी लगा दी। वो लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव को रोकने का श्रेय ले रहे है। इस बीच भारत ने भी बीते दिन ट्रंप के आरोपों को अनुचित और बेबुनियाद करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि भारत पर निशाना साधना न सिर्फ गलत है, बल्कि खुद इन देशों की कथनी और करनी में फर्क भी उजागर करता है।