Aggregator Guidelines : रैपिडो, उबर और ओला जैसी बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म्स को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2025 को मोटर वाहन एग्रीगेटर गाइडलाइन 2025 जारी किए हैं, जिनमें खासतौर पर यह कहा गया है कि निजी (नॉन-ट्रांसपोर्ट) बाइक का इस्तेमाल यात्री सेवा के लिए किया जा सकता है, लेकिन यह राज्य सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा। दिशानिर्देशों में साफ तौर पर लिखा है कि राज्य सरकारें साझा परिवहन सेवाओं (शेयरिंग मोबिलिटी) के लिए निजी मोटरसाइकिलों के उपयोग की अनुमति दे सकती हैं।
