Credit Cards

स्टॉक मार्केट में पैसे लगाते ही दिखने लगा बंपर मुनाफा पर...', नोएडा में रिटायर्ड अधिकारी को स्कैमर्स ने लगाया 55.62 लाख रुपए का चूना

Stock Market Fraud: शुरुआती बातचीत के बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें डेली स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह दी जाने लगी। शुरुआती दिनों में उनके फर्जी ट्रेडिंग खाते में फंड लगातार बढ़ता हुआ दिखाया गया, लेकिन बाद में उन्हें पता चल कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
उन्हें मनमाने ढंग से बड़ी संख्या में शेयर अलॉट कर दिए गए, जिसके लिए उनसे तुरंत और अधिक पैसे देने की मांग की गई तब उन्हें फ्रॉड का अंदाजा हुआ

Stock Market Fraud: स्टॉक मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर साइबर अपराधियों ने नोएडा के सेक्टर 76 में रहने वाले एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी को कथित तौर पर ₹55.62 लाख का चूना लगा दिया है। पुलिस ने बुधवार को इस धोखाधड़ी की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ये धोखाधड़ी ऑनलाइन ट्रेडिंग और फर्जी निवेश योजनाओं के माध्यम से की गई। आइए आपको बताते हैं कैसे हुआ यह पूरा फ्रॉड।

सोशल मीडिया पर धोखेबाजों से हुआ था कॉन्टैक्ट

पीड़ित ने मंगलवार को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से इन धोखेबाजों के संपर्क में आए। शुरुआती बातचीत के बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें डेली स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह दी जाने लगी। उन्हें IPO, ब्लॉक डील और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए राजी किया गया। FIR के अनुसार, पीड़ित ने 7 जुलाई से 12 अगस्त 2025 के बीच अलग-अलग किस्तों में पैसा जमा किया। शुरुआती दिनों में उनके फर्जी ट्रेडिंग खाते में फंड लगातार बढ़ता हुआ दिखाया गया, जिससे उन्हें लगा कि उनका निवेश सफल हो रहा है।


जबरदस्ती बल्क में अलॉट किए शेयर और करने लगे पैसों को डिमांड

धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने एक IPO के लिए आवेदन किया, और उन्हें मनमाने ढंग से बड़ी संख्या में शेयर अलॉट कर दिए गए, जिसके लिए उनसे तुरंत और अधिक पैसे देने की मांग की गई। जब वह और अधिक पैसा ट्रांसफर नहीं कर सके, तो उनके फर्जी ट्रेडिंग खाते को ब्लॉक कर दिया गया। साइबर अपराध शाखा पुलिस स्टेशन के SHO रंजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित ने कई भुगतानों में कुल ₹55.62 लाख ट्रांसफर किए। SHO ने कहा कि खाता ब्लॉक होने के बाद ही पीड़ित को एहसास हुआ कि उन्हें ठगा गया है।

साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 319(2) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस पैसे की बरामदगी और आरोपियों का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।