Get App

Reuters News: भारत सरकार ने X को रॉयटर्स का अकाउंट ब्लॉक करने के लिए नहीं कहा: रिपोर्ट

Reuters Withheld in India: भारत में शनिवार (5 जुलाई) को ग्लोबल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट अचानक से ब्लॉक कर दिया गया। इससे दुनियाभर में भ्रम और चिंता पैदा हो गई। सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार ने रॉयटर्स अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए X को कोई भी निर्देश नहीं दिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 1:21 PM
Reuters News: भारत सरकार ने X को रॉयटर्स का अकाउंट ब्लॉक करने के लिए नहीं कहा: रिपोर्ट
Reuters Withheld in India: भारत का कहना है कि किसी तकनीकी समस्या की वजह से X अकाउंट ब्लॉक हो गया हो

Reuters Withheld in India: भारत सरकार ने ब्रिटेन की मशहूर न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को कोई भी निर्देश नहीं दिया है। सूत्रों ने रविवार (6 जुलाई) को बताया कि हो सकता है कि किसी तकनीकी समस्या की वजह से अकाउंट ब्लॉक हो गया हो। दरअसल, भारत में शनिवार (5 जुलाई) को ग्लोबल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट अचानक से ब्लॉक कर दिया गया। इससे दुनियाभर में भ्रम और चिंता पैदा हो गई।

भारत में @Reuters हैंडल को देखने का प्रयास करने वाले यूजर्स को एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था, "कानूनी मांग के जवाब में @रॉयटर्स को भारत में रोक दिया गया हैरॉयटर्स (Reuters) के X अकाउंट को भारत में ब्लॉक किए जाने के एक दिन बाद सूत्रों ने रविवार (6 जुलाई) को 'न्यूज 18' को बताया कि भारत सरकार ने सोशल मीडिया दिग्गज से न्यूज एजेंसी के हैंडल को ब्लॉक करने के लिए नहीं कहा।

सूत्रों ने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि एजेंसी देश में काम करे। सूत्रों ने कहा कि भारत में अकाउंट को ब्लॉक करना X की ओर से तकनीकी समस्या या भ्रम की स्थिति जैसा लगता है। शनिवार देर शाम तक अकाउंट ब्लॉक होने को लेकर भारतीय अधिकारियों या X की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें