Reuters Withheld in India: भारत सरकार ने ब्रिटेन की मशहूर न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को कोई भी निर्देश नहीं दिया है। सूत्रों ने रविवार (6 जुलाई) को बताया कि हो सकता है कि किसी तकनीकी समस्या की वजह से अकाउंट ब्लॉक हो गया हो। दरअसल, भारत में शनिवार (5 जुलाई) को ग्लोबल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट अचानक से ब्लॉक कर दिया गया। इससे दुनियाभर में भ्रम और चिंता पैदा हो गई।