Get App

Sanjay Raut: ‘सभी कार्यक्रमों से दूरी...’, संजय राउत की बिगड़ी तबीयत, पीएम मोदी ने कही ये बात

Sanjay Raut Health Update: पीएम मोदी ने एक्स पर संजय राउत के पोस्ट पर लिखा, 'संजय राउत जी, आपके जल्दी ठीक होने और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं।' पीएम मोदी को राउत ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय प्रधान मंत्री जी धन्यवाद! मेरा परिवार आपका आभारी है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 8:12 PM
Sanjay Raut: ‘सभी कार्यक्रमों से दूरी...’, संजय राउत की बिगड़ी तबीयत, पीएम मोदी ने कही ये बात
Sanjay Raut Health Update: शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत की तबीयत बिगड़ गई है।

Sanjay Raut Health Update: शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत की तबीयत बिगड़ गई है। इसके चलते उन्होंने कहा है कि वे अगले दो महीने तक सार्वजनिक कार्यक्रमों और समारोहों से दूर रहेंगे। संजय राउत ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें इस समय बाहर न निकलने और लोगों से मिलने से परहेज़ करने की सलाह दी है।

राउत ने दी ये जानकारी 

राउत ने X पर लिखा, “आप सभी ने मुझे हमेशा प्यार और भरोसा दिया है। लेकिन अभी मेरी तबीयत काफी खराब है और मेरा इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मुझे सलाह दी है कि फिलहाल बाहर न जाऊँ और किसी से मुलाकात न करू।” उन्होंने बताया कि उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई, लेकिन उन्हें यकीन है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। राउत ने उम्मीद जताई कि अगले साल तक वह पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से सक्रिय हो पाएंगे।

पीएम ने भी किया पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर संजय राउत के पोस्ट पर लिखा, 'संजय राउत जी, आपके जल्दी ठीक होने और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं।' पीएम मोदी को राउत ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय प्रधान मंत्री जी धन्यवाद! मेरा परिवार आपका आभारी है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’

विपक्ष के मजबूत आवाज हैं संजय राउत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें