Sardar Patel 150th Birth Anniversary: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश में एक से 15 नवंबर तक 'भारत पर्व 2025' मनाया जाएगा। शाह ने यह भी घोषणा की है कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर अब से हर साल 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भोजन और ललित कलाओं में विविधता सहित जनजातीय संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। अमित शाह ने कहा, "लौह पुरुष एवं अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को एकता नगर स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर मनाई जाएगी, जो 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रतिबिंबित करेगी।"
शाह ने कहा, "इस साल 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के भव्य आयोजन की योजना बनाई गई है। इसमें कई विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे। हर साल 26 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर हर साल 31 अक्टूबर को एकता नगर में एक भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा।"
परेड में पीएम मोदी भी होंगे शामिल
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 55 मिनट से शुरू होने वाली पहली परेड में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। शाह ने कहा कि परेड में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ विभिन्न राज्य पुलिस बलों के जवान भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की समृद्धि और संस्कृति की विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा।
150वीं जयंती पर भव्य आयोजन होगा
उन्होंने कहा कि इस साल राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का विशेष महत्व है, क्योंकि राष्ट्र सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है। शाह ने कांग्रेस पर 41 सालों तक सरदार पटेल को 'भारत रत्न' पुरस्कार न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी के साथ मिलकर सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की रीढ़ मजबूत की। राष्ट्र की नींव बनाने में उनका योगदान बहुत बड़ा है। फिर भी कांग्रेस ने इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी कि देश सरदार पटेल को भुला दे। पार्टी ने उनके नाम पर कोई प्रतिमा या स्मारक नहीं बनवाया।"
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण किया, जो आभियांत्रिकी की भव्य मिसाल है। शाह ने कहा कि हर साल 15,000 पर्यटक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने आते हैं। अब तक देश-विदेश से 2.5 करोड़ से अधिक लोग इस प्रतिमा को देखने आ चुके हैं। उन्होंने कहा, "पटेल का जीवन किसानों को समर्पित था। इसलिए भारत के लौह पुरुष की प्रतिमा के लिए लोहा किसानों से ही एकत्र किया गया।" शाह ने कहा कि इस साल स्कूलों और कॉलेजों में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।