Asia Cup Final: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बाद देश में क्रिकेट राजनीति का अखाड़ा बन गया है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के एक वीडियो पर बवाल मच गया है। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव के करारा जवाब देते हुए AAP नेता को बैकफुट पर धकेल दिया है। अब भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर AAP और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
सौरभ भारद्वाज ने SKY को क्या चुनौती दी थी?
विवाद की शुरुआत तब हुई जब BJP के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एशिया कप ट्रॉफी पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से लेने से मना करने के लिए टीम इंडिया की सराहना की। इसके जवाब में सौरभ भारद्वाज ने SKY का नकवी के साथ हाथ मिलाते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया और दावा किया कि यह वीडियो मैच से 15 दिन पहले का है। AAP नेता ने लिखा कि भारत में मैच के विरोध के बाद, खिलाड़ियों को एक नई स्क्रिप्ट दी गई ताकि वे देश में प्रोपेगंडा कर सकें।
इसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में भारद्वाज ने सूर्यकुमार यादव को चुनौती दी कि अगर 'तुम्हारी औकात है तो दे दो पैसा', तो वह अपने सभी मैचों की फीस सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों को दान कर दें।
सूर्यकुमार यादव ने सभी मैचों की फीस की दान
भारत द्वारा पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप फाइनल जीतने के तुरंत बाद, सूर्यकुमार यादव ने न केवल अपने आलोचकों को बल्कि उस चुनौती को भी अपने एक्शन से जवाब दिया। एशिया कप 2025 जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में SKY ने घोषणा की कि, 'मैं इस टूर्नामेंट में खेले गए अपने सभी मैचों की फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं।'
उन्होंने X पोस्ट में भी इसी बात को दोहराया, जिसमें लिखा था, 'मैंने अपने सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों का समर्थन करने के लिए इस टूर्नामेंट से अपनी मैच फीस दान करने का फैसला किया है।' उन्होंने आगे जोड़ा, 'आप हमेशा मेरे विचारों में रहते हैं।'
भाजपा का पलटवार, 'गंदी जुबान' के लिए माफी मांगें भारद्वाज
सूर्यकुमार के इस घोषणा के तुरंत बाद, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने AAP और सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला बोला। पूनावाला ने भारद्वाज को 'गंदी जुबान वाला' कहते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। पूनावाला ने अपने पोस्ट में लिखा, 'AAP ने सूर्य कुमार यादव को चुनौती दी थी... इस गंदी जुबान वाले सौरभ भारद्वाज ने कहा था, 'तुम्हारी औकात है तो दे दो पैसा'।
उन्होंने सवाल किया कि 'इस शर्मनाक आदमी ने सूर्य कुमार यादव पर ऐसे कटु, जातिवादी, वर्गवादी और घृणित टिप्पणियां कीं। क्या केजरीवाल सौरभ भारद्वाज पर कार्रवाई करेंगे?' पूनावाला ने आरोप लगाया कि AAP और कांग्रेस भारत की जीत से खुश नहीं हैं और भारतीय खिलाड़ियों और सेना को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
भारत ने ट्रॉफी लेने से क्यों किया इनकार?
भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। BCCI ने एसीसी को सूचित किया था कि वे नकवी से पुरस्कार स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि उनका भारत विरोधी रुख स्पष्ट है। नकवी ने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जेट गिराने के पाकिस्तानी दावे का जिक्र करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्लेन क्रैश जेस्चर वाले वीडियो पोस्ट किए थे। इतना ही नहीं नकवी भारतीय सेना के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सूर्यकुमार के खिलाफ ICC से लेवल 4 का अपराध दर्ज कराने की पाकिस्तान की मांग के पीछे भी थे। इसी वजह से भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के साथ 'नो हैंडशेक' नीति भी अपनाई थी।