Credit Cards

Shahid Afridi Channel Banned In India: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का YouTube चैनल भारत में बैन, भारतीय सेना के खिलाफ उगला था जहर

Shahid Afridi's YouTube Channel Banned In India: शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर समेत भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट के साथ-साथ झूठे एवं भ्रामक बयान प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को ब्लॉककर दिया गया है

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
Shahid Afridi's YouTube Channel Banned In India: शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर विवादित बयान दिया था

Shahid Afridi's YouTube Channel Banned In India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगलने के कुछ दिनों बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया है। 47 वर्षीय अफरीदी हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय सेना के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक बयानों के लिए हाल के दिनों में सवालों के घेरे में आ गए हैं। पाकिस्तान के लिए 500 से अधिक मैच खेलने वाले अफरीदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत के बाद पर्याप्त सतर्कता नहीं बरतने के लिए कई मौकों पर भारतीय सेना को दोषी ठहराया है।

पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों पर हमले का आरोप लगाए जाने के बाद पूर्व ऑलराउंडर ने भारतीय मीडिया से उनके आरोपों के पीछे सबूत मांगे। अफरीदी की हालिया टिप्पणियों के कारण पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पलटवार करते हुए कहा कि पाक खिलाड़ी को भारतीय सेना के खिलाफ बेबुनियाद बयान देने के बजाय अपने देश के विकास की योजना बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था का हवाला देते हुए भारत सरकार के आदेश पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बासित अली के भी यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। भारत सरकार ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद कई पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।


यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद उठाया गया है। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के ये यूट्यूब चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट, झूठे एवं भ्रामक बयान के साथ गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं।

जिन यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया है उनमें 'डॉन न्यूज', 'इरशाद भट्टी', 'समा टीवी', 'एआरवाई न्यूज', 'बोल न्यूज', 'रफ्तार', 'द पाकिस्तान रेफरेंस', 'जियो न्यूज', 'समा स्पोर्ट्स', 'जीएनएन', 'उजैर क्रिकेट', 'उमर चीमा एक्सक्लूसिव, 'अस्मा शिराजी', 'मुनीब फारूक', 'सुनो न्यूज' और 'राजी नामा' शामिल हैं।

आदेश के बाद यूट्यूब ने इन चैनलों पर रोक लगा दी है। शोएब अख्तर और बासित अली के चैनल के पेज पर एक यूट्यूब संदेश में कहा गया, "राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।"

ये भी पढे़ं- PM Modi skip Russia visit: पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी का रूस दौरा रद्द, पुतिन के साथ 'विक्ट्री डे' परेड में होना था शामिल

अख्तर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुद्दों पर अपने गहन और अक्सर हास्यपूर्ण विश्लेषण के लिए भारतीय प्रशंसकों के बीच एक लोकप्रिय नाम हैं। पाकिस्तान के पूर्व कोच बासित अपने चैनल पर इसी तरह के कंटेंट पेश करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।