'Sheesh Mahal 2.0': पंजाब में 7-स्टार हवेली को लेकर BJP ने केजरीवाल पर बोला हमला! AAP ने दी सफाई

BJP ने X पर कहा, "शीश महल 2.0। दिल्ली में 52 करोड़ रुपए का शीश महल बनवाने के बाद, अब केजरीवाल चंडीगढ़ में 2 एकड़ में फैले 7-स्टार सरकारी बंगले में आराम फरमाएंगे। जनता के सामने साधारण आदमी होने का नाटक करने वाले सर जी के शाही ठाठ-बाट में कोई कमी नहीं दिख रही है

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
'Sheesh Mahal 2.0': पंजाब में 7-स्टार हवेली को लेकर BJP ने केजरीवाल पर बोला हमला! AAP ने दी सफाई

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नया हमला बोला और उन पर पंजाब सरकार के संसाधनों का इस्तेमाल करके चंडीगढ़ में 2 एकड़ में फैली एक विशाल हवेली बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे 'शीश महल 2.0' करार दिया। BJP का यह हमला दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की ओर से लगाए गए आरोप के बाद आया है कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री कोटे के तहत चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में एक "शानदार 7-स्टार सरकारी हवेली" अलॉट की गई है।

BJP ने X पर कहा, "शीश महल 2.0। दिल्ली में 52 करोड़ रुपए का शीश महल बनवाने के बाद, अब केजरीवाल चंडीगढ़ में 2 एकड़ में फैले 7-स्टार सरकारी बंगले में आराम फरमाएंगे। जनता के सामने साधारण आदमी होने का नाटक करने वाले सर जी के शाही ठाठ-बाट में कोई कमी नहीं दिख रही है।"

पार्टी ने कहा, "चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री कोटे से 2 एकड़ में फैला एक शानदार 7-सितारा सरकारी बंगला आवंटित किया गया है।" पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता को "सुपर सीएम" कहकर उनका मजाक उड़ाया और बंगले की एक सैटेलाइट तस्वीर शेयर की।


BJP ने आगे कहा, "केजरीवाल न तो मंत्री हैं और न ही विधायक, फिर भी भव्य महलों, शाही सुख-सुविधाओं और विलासिता के प्रति उनका लगाव कम होता नहीं दिख रहा है।"

AAP ने आरोपों का खंडन किया

इस बीच, AAP ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय है और BJP पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया। पार्ट ने X पर कहा, "जब से प्रधानमंत्री की यमुना को लेकर फर्जी खबर उजागर हुई है, BJP अपना आपा खो बैठी है। और अपनी हताशा में, भाजपा इन दिनों हर तरह का दिखावा कर रही है।"

इसने आगे कहा, "यमुना को फर्जी, प्रदूषण के फर्जी आंकड़े, बारिश के फर्जी दावे और अब फर्जी 7-स्टार होटल के दावे। भाजपा का फर्जी दावा है कि उन्होंने चंडीगढ़ में 7-स्टार होटल बनवाया है, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन BJP के अधीन है। केवल वही कुछ बनवा सकते हैं - कोई और नहीं।"

पार्टी ने कहा, "BJP का झूठा दावा है कि केजरीवाल जी को घर आवंटित हो गया है, तो आवंटन पत्र कहां है? मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय की तस्वीर शेयर करके हताश BJP तरह-तरह के झूठे दावे कर रही है।"

स्वाति मालीवाल की केजरीवाल पर टिप्पणी

इससे पहले, स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल को पंजाब में "और भी शानदार शीश महल" आवंटित किया गया है। उन्होंने एक्स पर कहा, "चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में, सीएम कोटे के तहत 2 एकड़ का एक आलीशान 7-सितारा सरकारी भवन अरविंद केजरीवाल को आवंटित किया गया है।"

कल वो अपने घर के सामने से ही सरकारी हेलीकॉप्टर में सवार होकर अंबाला के लिए रवाना हुए और फिर अंबाला से पंजाब सरकार का प्राइवेट जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया। पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में लगी हुई है।

Mohammad Azharuddin: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बने तेलंगाना सरकार में मंत्री, बीजेपी ने कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।