जुबिन गर्ग डेथ केस : बक्सा जेल के बाहर हिंसा करने वालों पर एक्शन, 9 लोग गिरफ्तार

Zubeen Garg Death : बुधवार को असम के बक्सा जेल के पास उस समय हिंसा भड़क गई जब ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को गुवाहाटी की अदालत से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद वहां लाया गया। बक्सा के एसएसपी उज्ज्वल प्रतिम बरुआ ने कहा कि “गर्ग के असली प्रशंसकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो लोग खुद को प्रशंसक बताकर हिंसा फैला रहे थे, उनकी पहचान कर ली गई है

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
Zubeen Garg : जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी हिंसा के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 Zubeen Garg Death : असम के बक्सा ज़िले की जेल में जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी हिंसा के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह हिंसा पांच आरोपियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के दौरान हुई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बक्सा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उज्ज्वल प्रतिम बरुआ ने बताया कि घटना में शामिल कई अन्य लोगों की पहचान की जा चुकी है और उनकी तलाश जारी है।

उन्होंने कहा, “अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ आरोपी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हम इस जांच को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और एक विशेष टीम इस पर काम कर रही है। मीडिया और स्थानीय लोग भी जांच में हमारी मदद कर रहे हैं।”

बुधवार को असम के बक्सा जेल के पास उस समय हिंसा भड़क गई जब ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को गुवाहाटी की अदालत से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद वहां लाया गया। बक्सा के एसएसपी उज्ज्वल प्रतिम बरुआ ने कहा कि “गर्ग के असली प्रशंसकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो लोग खुद को प्रशंसक बताकर हिंसा फैला रहे थे, उनकी पहचान कर ली गई है।” प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने आरोपियों को ले जा रहे वाहनों पर पथराव किया और कई गाड़ियों में आग लगा दी। इस घटना में पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और जांच जारी है।

हिंसा फैलने के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। घटना के बाद एहतियात के तौर पर ज़िले में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएँ बंद कर दी गई थीं। हालांकि, शुक्रवार को हालात सामान्य होने पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। मुशालपुर कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। अदालत के आदेश के बाद जेल और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है, जहाँ आरोपियों को फिलहाल रखा गया है।

बता दें कि, गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी। वे वहां चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में भाग लेने गए थे। इस मामले में एनईआईएफ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई और पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग, तथा निजी सुरक्षा अधिकारी नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य को गिरफ्तार कर बक्सा जेल में रखा गया हैइसके अलावा, गर्ग के बैंड के दो सदस्य शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को भी शुक्रवार को कामरूप (मेट्रो) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में भेज दियादोनों को दीमा हसाओ जिले की हाफलोंग जेल में स्थानांतरित किया गया है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।