Credit Cards

समाजवादी पार्टी ने लॉन्च किया अपना Youtube न्यूज चैनल, Samajwadi Party TV पर अखिलेश यादव की चलेंगी खबरें

UP News: समाजवादी अपनी राजनीतिक गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यम का सहारा ले रही है। जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और सपा एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की दिनभर की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'समाजवादी पार्टी टीवी (SAMAJWADI PARTY TV)' लॉन्च किया है

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
सपा ने SAMAJWADI PARTY TV नाम से अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है

SAMAJWADI PARTY TV: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बड़ा कदम उठाया है। जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और सपा एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की दिनभर की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'समाजवादी पार्टी टीवी (SAMAJWADI PARTY TV)' लॉन्च किया है। इस चैनल पर हर रात 9 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दिन भर के महत्‍वपूर्ण बयान और खबरें दिखाए जाएंगे। इस बुलेटिन को एंकर नावेद सिद्दीकी पेश करेंगे।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं एमएलसी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस चैनल की खास बात यह है कि इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिन भर में दिए गए महत्वपूर्ण वक्तव्य और निर्देश प्रतिदिन रात्रि 09:00 बजे 'पार्टी अपडेट्स' नाम से ऑन एयर होंगे।

उन्होंने कहा कि इस नई डिजिटल पहल का उद्देश्य पार्टी की हर नीति, जनसरोकार से जुड़े मामलों और जमीनी स्तर पर राजनीतिक आंदोलनों को पारदर्शिता के साथ यूपी की आम जनता तक पहुंचाना है। इस बुलेटिन को पेश करने वाले नवीद सिद्दीकी एक प्रसिद्ध रेडियो एंकर हैं। वे वर्षों से एफएम रेडियो पर विशेष कार्यक्रम पेश करते रहे हैं।


चौधरी ने कहा, "नावेद सिद्दीकी प्रतिदिन रात 9 बजे पार्टी अपडेट्स पर अपने प्रभावशाली अंदाज में कार्यक्रम पेश करेंगे। पार्टी के सभी समर्थकों और देशवासियों से अपील है कि वे यूट्यूब पर समाजवादी पार्टी टीवी को तुरंत लाइक, सब्सक्राइब और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें।"

सपा नेताओं ने कहा कि यह यूट्यूब चैनल समाजवादी पार्टी को डिजिटल रूप से और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैपार्टी का मानना है कि आज के दौर में सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जनता तक पहुंचने का सबसे प्रभावी तरीका है। समाजवादी पार्टी टीवी के माध्यम से पार्टी युवाओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करेगी

बाढ़ को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

इस बीच,  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला बोला। यादव ने कहा कि भ्रष्ट और विफल सरकार जनकल्याण के बजाय इवेंट मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान दे रही है। X पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश की BJP सरकार जब बड़े-बड़े लोगों की सुपर वीवीआईपी रैली या सभा का आयोजन कर सकती है तो बाढ़ में राहत-बचाव का काम क्यों नही कर रही है? BJP सरकार एक भ्रष्ट और नाकाम सरकार साबित हुई है।"

ये भी पढ़ें- Flood in UP: यूपी में फिर भारी बारिश की चेतावनी! काशी और प्रयागराज में घर-घाट सब डूबे, बाढ़ से 12 लोगों की मौत

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक उत्तर प्रदेश में 37 तहसीलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे 84,392 लोग प्रभावित हुए हैं। कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर सहित 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।