Student Suicide News: भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के बीटेक फर्स्ट ईयर के एक छात्र का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। मृत छात्र की पहचान कंप्यूटर साइंस के छात्र राहुल यादव के रूप में हुई है, जो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) सोनल सिंह परमार ने पत्रकारों को बताया, "छात्र का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला।"
एसीपी ने बताया कि घटना रविवार को हुई और शव को इन्फोसिटी पुलिस थाने के कर्मियों ने बरामद किया। सोनल सिंह परमार ने बताया कि पुलिस छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि मृत छात्र के परिवार के सदस्य भुवनेश्वर आ रहे हैं।
इन्फोसिटी पुलिस ने छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक दल घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। हॉस्टल से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि राहुल के साथ पढ़ने वाले छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि और जानकारी जुटाई जा सके।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस साल केआईआईटी परिसर में स्टूडेंट के आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहली ऐसी घटना 16 फरवरी को हुई थी, जब एक नेपाली छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि नेपाल की ही एक अन्य छात्रा की भी एक मई को मौत हो गई थी।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सरोज पाढ़ी ने केआईआईटी में छात्रों की लगातार हो रही आत्महत्याओं पर चिंता व्यक्त की। पाढ़ी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा, "हम मुख्यमंत्री के समक्ष केआईआईटी में छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।"